चिन्मयी श्रीपदा ने #MeToo के आरोपी वैरामुथु को लिया आड़े हाथों, सीएम MK Stalin से की ये अपील

Published : May 29, 2023, 06:25 PM IST
CHINMAYI SRIPAADA,VAIRAMUTHU

सार

#MeToo आंदोलन के दौरान, चिन्मयी ने वैरामुथु पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था। 29 मई को, सिंगर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से वैरामुथु के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क । सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा ( Chinmayi Sripaada) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ( MK Stalin ) को ट्वीट कर उनसे वैरमुथु ( Vairamuthu) के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है । इस फेमस गीतकार के खिलाफ 17 से अधिक महिलाओं ने #MeToo आंदोलन के तहत आरोप लगाए थे।

इससे पहले  #MeToo आंदोलन के दौरान, चिन्मयी ने वैरामुथु पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था। 29 मई को, सिंगर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से वैरामुथु के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है ।

17 महिलाएं लगा चुकी मीटू का आरोप

प्लेबैक सिंगर और डबिंग ऑर्टिस्ट चिन्मयी श्रीपदा ने लिरिस्ट वैरामुथु के खिलाफ आवाज़ उठाई है । इससे पहले वैरामुथु के खिलाफ 17 महिलाओं ने शोषण का आरोप लगाया था। वहीं श्रीपदा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को संबोधित करते हुए कहा ट्वीट किया, उन्होंने वैरामुथु के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है । चिन्मयी ने कहा कि उसे तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वैन कर दिया गया है । वह इसके खिलाफ अदालत में मुकदमा लड़ रही है।

वैरामुथु को बृज भूषण से किया कम्पेयर

चिन्मयी श्रीपदा ने गीतकार-कवि वैरामुथु के खिलाफ #MeToo शिकायत शेयर की है। 29 मई को चिन्मयी ने एमके स्टालिन और डीएमके की कनिमोझी को एक लंबा ट्वीट लिखकर बताया कि कैसे वैरामुथु ने पॉलीटीशियन के साथ अपने रिश्तों का इस्तेमाल करके कई महिलाओं को चुप करा दिया था । उन्होंने कहा कि नियम वैरामुथु और बृज भूषण दोनों के लिए समान होने चाहिए। बता दें कि बृज भूषण के खिलाफ सात महिला रेसलर ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

 

 

 

उनके ट्वीट में लिखा था, "वैरामुथु और बृजभूषण के लिए रूल्स अलग नहीं हो सकते। हमारे चैंपियन रेसलर और एक नाबालिग सहित देश के गौरव ने बृजभूषण पर आरोप लगाए हैं। वहीं 17 से अधिक महिलाओं ने वैरामुथु का नाम लिया है, जिन्होंने मुझे चुप कराने के लिए आपकी पार्टी और आप से निकटता का इस्तेमाल किया है।" , ऐसे लोग टेलेंटेड महिलाओं के करियर को बर्बाद कर देते हैं जो प्रतिभाशाली हैं और उनके सपने थे।

 

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी