SHOCKING: रेणुका स्वामी के क़त्ल में फंसे दर्शन के मैनेजर ने की ख़ुदकुशी, जानिए वजह

Published : Jun 18, 2024, 04:56 PM IST
Darshan Thoogudeepa Manager Sridhar

सार

47 साल के दर्शन थूगुदीप फिलहाल रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस कस्टडी में है। इस बीच उनके मैनेजर द्वारा ख़ुदकुशी का कदम उठाना बेहद शॉकिंग है। पुलिस इस मामले को रेणुका स्वामी हत्याकांड से जोड़कर देख रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने ही फैन रेणुका स्वामी की हत्या मामले में अरेस्ट हुए कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप की मुसीबतें बढ़ गई हैं। उनके मैनेजर श्रीधर का शव उनके फार्महाउस से बरामद हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीधर ने ख़ुदकुशी की है। श्रीधर दर्शन के बेंगलुरु वाले फार्महाउस पर बतौर मैनेजर काम करते थे। इसी फार्महाउस के अंदर उनकी लाश मिली है। श्रीधर ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें ख़ुदकुशी की वजह बताई है और आग्रह किया है कि इस मामले की जांच में उनके परिवार को ना घसीटा जाए।

अकेलेपन से जूझ रहे थे दर्शन थूगुदीप के मैनेजर श्रीधर!

श्रीधर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे बेहद अकेलेपन से जूझ रहे थे और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। श्रीधर ने एक वीडियो भी छोड़ा है। इसमें उन्होंने खुद अपनी जान लेने की जिम्मेदारी ली है और निवेदन किया है कि मामले की जांच से उनके परिवार वालों को दूर रखा जाए। लोकल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वे इस एंगल से भी श्रीधर की ख़ुदकुशी को देख रहे हैं कि कहीं रेणुका स्वामी मामले से इसका कोई कनेक्शन तो नहीं है।

 

 

दर्शन के मैनेजर के गायब होने की ख़बरें भी आई थीं

रेणुका स्वामी मर्डर केस में दर्शन थूगुदीप की गिरफ्तारी के बाद मीडिया में उनके मैनेजर रहे मल्लिकार्जुन के लापता होने की ख़बरें खूब आईं। दावा किया जाता है कि बीते 6 साल से उनका कोई अता-पता नहीं है।कहा जा रहा था कि गायब होने से पहले मल्लिकार्जुन ने दर्शन के यहां से 2 करोड़ रुपए की हेराफेरी की थी। ऐसे में अब दर्शन के एक अन्य मैनेजर का ख़ुदकुशी करना उन्हें संदेह के घेरे में ला रहा है।

रेणुका स्वामी मर्डर मामले में पुलिस कस्टडी में है दर्शन

खैर बात रेणुका स्वामी मर्डर केस की करें तो 12 जून को इस मामले में दर्शन और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वे और उनके साथ अन्य 11 लोग फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं। मामले में कुल 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। कथिततौर पर रेणुका स्वामी ने दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजा था, जिसका बदला लेने के लिए सुपरस्टार ने उसका अपहरण कराया और उसे टॉर्चर कर जान से मरवा दिया।

और पढ़ें…

अक्षय कुमार की Sarfira के 13 धांसू डायलॉग्स, सुनकर बजा उठेंगे तालियां

शादी से पहले जश्न की रात, सोनाक्षी सिन्हा ने इस अंदाज़ में की पार्टी

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी