Renuka Swamy Murder Case: दर्शन की गिरफ्तारी के बाद अब इस कॉमेडियन से होगी पूछताछ

पिछले दिनों कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप के इशारे पर उनके ही फैन रेणुका स्वामी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दर्शन और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा इस मामले में पुलिस कस्टडी में हैं। अब कॉमेडियन चिकन्ना को समन भेजा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेणुका स्वामी मर्डर केस में सुपरस्टार दर्शन की गिरफ्तारी के बाद अब कन्नड़ एक्टर चिकन्ना को समन भेजा गया है। एक्टर और कॉमेडियन चिकन्ना बेंगलुरु के कामाक्षी पाल्या पुलिस स्टेशन से 17 जून को आधिकारिक नोटिस भेजा गया और सुनवाई के लिए बुलाया गया। जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़, चिकन्ना घटना से जुड़ी एक पार्टी में मौजूद थे। नोटिस में साफ़ लिखा है कि अगर चिकन्ना सुनवाई के लिए पुलिस के सामने हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें उन्हें पुलिस थाने तक लाने में पुलिस का दखल भी शामिल है।

वारदात से पहले दर्शन पार्टी कर रहे थे, चिकन्ना भी वहां थे

Latest Videos

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से विस्तार से बताते हुए कहा गया है कि वारदात को अंजाम देने से पहले सुपरस्टार दर्शन अपने ग्रुप के साथ शनिवार (9) दोपहर से स्टोनीब्रुक पब में पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी में एक्टर और कॉमेडियन चिकन्ना भी मौजूद थे। सूत्र बताते हैं कि दर्शन शाम को किसी काम का बहाना कर पार्टी से जल्दी चले गए थे। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद एक्टर चिकन्ना की बेचैनी बढ़ गई है।

पुलिस को संदेह- चिकन्ना के पास घटना से जुड़ी जानकारी

रेणुका स्वामी मर्डर केस की जांच कर रही कामाक्षी पाल्या पुलिस को लगता है कि चिकन्ना के पास स्टोनीब्रुक पब में हुई घटनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है, जिससे इस हत्याकांड पर रोशनी पड़ सकती है। पुलिस ने चिकन्ना को नोटिस भेजने से पहले सीनियर ऑफिसर्स से इस मामले में एडवाइजरी ली। वे चिकन्ना को एक गवाह के तौर पर कंसीडर कर रहे हैं, क्योंकि वे पार्टी में मौजूद थे और उनकी इस मौजूदगी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। फिर भले ही उन्हें रेणुका स्वामी की हत्या या इससे जुड़ी साजिश के बारे में कुछ भी पता ना हो। काफी डिस्कशन के बाद सीनियर ऑफिसर्स ने चिकन्ना को नोटिस भेजने की इजाजत दे दी। यह नोटिस सिर्फ चिकन्ना को ही नहीं, बल्कि पार्टी में मौजूद हर शख्स को भेजा जाएगा।

रेणुका स्वामी हत्याकांड में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी

रेणुका स्वामी हत्याकांड में पुलिस अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें दर्शन और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा भी शामिल हैं। शनिवार को इस मामले में 13 आरोपियों दर्शन, पवित्रा गौड़ा, पवन, राघवेन्द्र, नंदीश, जगदीश, अनु, विनय, नागराज, लक्ष्मण, दीपक, प्रदोष और केशवमूर्ति 5 दिन और कस्टडी में भेज दिया, जबकि बाकी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। क्योंकि पुलिस को अन उनसे पूछताछ की जरूरत नहीं है।

रेणुका स्वामी की हत्या वाले दिन क्या हुआ था?

बताया जा रहा है कि वारदात वाली रात दर्शन पूरे समय बाकी आरोपियों के साथ व्हाट्सऐप के जरिए जुड़े हुए थे। रेणुका स्वामी को चित्रदुर्ग से किडनैप किया गया और बेंगलुरु में दर्शन के पास लाया गया। दर्शन ने उसे बेल्ट से जमकर पीटा और फिर उसे प्रताड़ना के लिए बाकी आरोपियों के हवाले कर दिया। सभी आरोपियों ने रेणुका स्वामी को बुरी तरह टॉर्चर किया और दर्शन के वहां से जाते ही पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी पवन ने इसकी जानकारी व्हाट्सऐप पर पवन को दी और फिर लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया। आरोपियों ने लाश को कामाक्षी पाल्या में एक नाले के पास फेंक दिया और फिर खुद को थाने में सरेंडर कर दिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने सारी सच्चाई बयां कर दी। जांच में आगे पता चला कि दर्शन ने रेणुका स्वामी की हत्या के लिए 30 लाख रुपए की सुपारी दी थी, जिसमें से 5 लाख का भुगतान पहले ही कर दिया गया था।

और पढ़ें…

GF के लिए क़त्ल: अरेस्ट सुपरस्टार पर करोड़ों का दांव, अटकीं ये 4 फ़िल्में

करेंट लगाया, जीभ काटी..बर्बरता ऐसी कि पोस्टमॉर्टम करने वाले भी कांप गए

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह