
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renuka Swamy Murder Case) में फंसे हुए हैं। वहीं, हत्या मामले में सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो दर्शन और उनकी तथाकथित प्रेमिका पवित्रा गौडा (Pavithra Gowda) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि अब दोनों 20 जून तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। पुलिस अभी केस से जुड़े कई पहलुओं पर दोनों से और पूछताछ करना चाहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बेंगलुरु की एक अदालत ने दर्शन- पवित्रा और 12 अन्य की पुलिस हिरासत बढ़ा दी, जो रेणुकास्वामी हत्या मामले में आरोपी हैं।
दर्शन थुगुदीपा पर कसा पुलिस का शिकंजा
रेणुका स्वामी हत्या मामले में दर्शन और अन्य के वकीलों ने अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। हालांकि, जांच टीम ने अदालत से गुजारिश की कि मृतक को प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल किए गए सबूत और उपकरण बरामद किए जाने हैं और इसलिए पुलिस हिरासत बढ़ा दी जाए। केस में दोनों पक्षों को सुनने के बाद 21वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अदालत ने पुलिस हिरासत दे दी। चैलेंजिंग स्टार के नाम से फेमस दर्शन और उनके 12 सहयोगियों को रेणुका स्वामी की हत्या के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
जानें क्या है रेणुका स्वामी मर्डर केस
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुका स्वामी अक्सर एक्टर दर्शन थुगुदीपा की को-स्टार और करीबी पवित्रा गौडा को अश्लील मैसेज भेजा करता था। इस मामले में रेणुका स्वामी को सबक सीखाने के लिए दर्शन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनको उठवा लिया और बेंगलुरु लेकर आए। बेंगलुरु में रेणुका स्वामी एक सीक्रेट जगह पर रखा गया। इसके बाद दर्शन के साथियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रेणुका स्वामी के साथ की गई मारपीट के दौरान दर्शन और पवित्रा भी मौजूद थे। रेणुका की मौत होने के बाद उसकी बॉडी को एक नाले में फेंक दिया गया, जिसकी जानकरी बाद में पुलिस को मिली। बॉडी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन्हीं में से एक ने दर्शन का नाम लिया और इस तरह दर्शन इस केस में फंस गए। फिलहाल, पुलिस दर्शन और पवित्रा ने कड़ी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें...
Chandu Champion ने ओपनिंग वीकेंड पर मारा तगड़ा हाथ, कर डाली इतनी कमाई
भयानक किस्सा: जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे इन 2 हीरोइनों ने
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।