Renuka Swamy Murder Case Update: एक आरोपी के पिता की हार्ट अटैक से मौत

रेणुका स्वामी हत्या मामले में आरोपी नं. 7 के तौर पर चित्रदुर्ग निवासी अनु कुमार की हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गिरफ्तारी के बाद उसके पिता चंद्रप्पा डिप्रेशन में चले गए थे, जिनकी 14 जून की शाम को हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Gagan Gurjar | Published : Jun 16, 2024 9:53 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेणुका स्वामी हत्याकांड का असर अब आरोपियों के परिवार पर पड़ने लगा है। अनुकुमार नाम के एक आरोपी के पिता ने तो अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद जान गंवा दी है। जी हां, रिपोर्ट की मानें तो रेणुका स्वामी हत्या मामले में FIR में आरोपी नं. 7 अनुकुमार के पिता चंद्रप्पा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 14 जून को उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बेटे की गिरफ्तारी के बाद से चंद्रप्पा डिप्रेशन में थे।

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ अनुकुमार

Latest Videos

बताया जा रहा है कि अनुकुमार की मां चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो। इसलिए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद अनुकुमार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में चित्रदुर्ग लाया गया, जहां 15 जून को उसके पिता चंद्रप्पा का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम चंद्रप्पा को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। चंद्रप्पा के परिजनों ने अनुकुमार की गैरमौजूदगी में अर्थी ना उठाने पर जोर दिया

दर्शन और 12 सहयोगियों की कस्टडी पांच दिन और बढ़ी

इस बीच केस में अपडेट यह है कि 15 को एक एडिशनल मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने रेणुका स्वामी मामले के मुख्य आरोपी कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप, उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा और 11 अन्य साथियों की पुलिस कस्टडी पांच दिन और बढ़ा दी है। 16 जून को 13 आरोपियों की कस्टडी ख़त्म होनी थी। लेकिन पुलिस ने जांच पूरी करने का हवाला देकर कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 30 लाख रुपए बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल घटना को अंजाम देने के लिए किया गया था। आरोपियों के कबूल किया है कि ये रकम दर्शन ने उन्हें दी थी और उन्होंने पैसों के लालच में ही यह हत्या की है।

रेणुका स्वामी मर्डर केस की शॉकिंग डिटेल

इध, रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में बेहद शॉकिंग डिटेल सामने आई है। जांच में यह जानकारी सामने आई है कि रेणुका स्वामी को प्रताड़ित करने के लिए उसे गर्म धातु से दागा गया और कई इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए गए, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बता दें कि 11 जून को इस मामले में दर्शन और उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अरेस्ट किया गया। बताया जाता है कि रेणुका स्वामी ने पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। इसी के चलते दर्शन ने उसकी हत्या करा दी।

और पढ़ें…

गर्लफ्रेंड के लिए मर्डर की खौफनाक कहानी, 1 क़त्ल में हो चुके 16 अरेस्ट

क़त्ल के आरोप में घिरे सुपरस्टार का मैनेजर कहां गायब? 6 साल से खबर नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts