टॉर्चर-हत्या और शव को कैसे ठिकाने लगाया, दर्शन संग पूरा क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस

Renukaswamy Murder Case.रेणुका स्वामी मर्डर केस में रोज लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। इसी बीच मामले में ताजा अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को मैसूर लेकर जाएगाी ताकि क्राइम सीन रीक्रिएट की जा सके।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों रेणुका स्वामी मर्डर केस (Renukaswamy Murder Case) की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इस केस में कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। पुलिस इस केस की छानबीन बारिकी से कर रही है। इसी बीच केस से जुड़ा एक जबरदस्त अपडेट सामने आया है। बता दें कि 8 जून को रेणुका स्वामी का अपहरण किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। यह सब दर्शन की करीबी और एक्ट्रेस पवित्रा गौडा (Pavithra Gowda) के लिए किया गया। दरअसल, रेणुका स्वामी, पवित्रा को अश्लील मैसेज भेज रहा था और जब इस बात की भनक दर्शन को हुई तो वे आगबबूला हो गए और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर रेणुका स्वामी की हत्या कर दी।

Renukaswamy Murder Case अपडेट

Latest Videos

Renukaswamy Murder Case में जो ताजा अपडेट सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि पुलिस दर्शन थुगुदीपा को बेंगलुरु से मैसूर लेकर जाएगी और वहां पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी ताकि केस को सुलझाने और नए सबूत इकट्ठा करने में मदद मिल सके। पुलिस इस केस की तह तक पहुंचना चाहती है ताकि आरोपियों को सजा दी जा सके। आपको बता दें कि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में अब तक दर्शन और पवित्रा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच कर रही एक पुलिस टीम ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट क्लब का दौरा किया था, जहां दर्शन और अन्य आरोपी कथित तौर पर उस वक्त पार्टी कर रहे थे, जब रेणुका स्वामी को शहर में लाया गया था। यह क्लब दर्शन के दोस्त और मामले में आरोपी विनय का है। पुलिस का मानना ​​है कि रेणुका स्वामी को बेंगलुरु लाने के बाद आरोपियों ने उन्हें एक गोदाम में बंद कर दिया और आगे क्या करना है, इस पर चर्चा करने के लिए क्लब में इकट्ठा हुए थे।

रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक और कन्नड़ एक्टर फंसा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेणुका स्वामी मर्डर केस में एक और कन्नड़ एक्टर चिक्कन्ना भी फंस गया है। पुलिस ने उसे भी बेंगलुरु पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि चिक्कन्ना भी 8 जून की रात दर्शन के साथ था, जब अपराध किया गया था। ऐसा भी माना जा रहा है कि चिक्कन्ना भी दर्शन के साथ उस जगह मौजूद था, जहां रेणुका स्वामी को रखा गया था और यातना दी गई थी। फिलहाल, दर्शन, पवित्रा और अन्य आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

ये भी पढ़ें...

न रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी Kalki 2898 AD, न ढंग का कमा पाएगी, पर क्यों?

2 दिन चलेगी सोनाक्षी-जहीर की शादी, पर मेहमानों को 1 दिन का न्योता

BOX OFFICE पर 16 फिल्मों में महाक्लैश, एक ही तारीख को आ रही 5 मूवीज

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts