
Film Kuberaa Day 3 Box Office Collection: एक तरफ जहां आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्म कुबेरा (Kuberaa) भी जबरदस्त कमाई कर रही है। धनुष (Dhanush), नागार्जुन (Nagarjuna) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म कुबेरा ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया। इसी बीच फिल्म की तीसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी शानदार है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन 17.25 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है।
धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की क्राइम थ्रिलर फिल्म कुबेरा भी आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के साथ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बात कुबेरा की करें तो इसने ओपकनिंग डे पर 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 16.5 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन भी फिल्म ने जमकर नोट छापे और 17.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 48.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। आपको बता दें कि डायरेक्टर शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेरा को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है। हालांकि, फिल्म हिंदी में खास रिपॉन्स नहीं मिल रहा है।
डायरेक्टर शेखर कम्मुला और प्रोड्यूसर सुनील नारंग, पुस्कुर राम मोहन राव, सोनाली नारंग, शेखर कम्मुला की फिल्म कुबेरा का बजट 120 करोड़ है। फिल्म के निर्माता श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस है। ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जो भिखारी और पूर्व सीबीआई ऑफिसर का इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें दिखाया कि कैसे एक भिखारी की किस्मत रातोंरात चमक जाती है और फिर वो ऐसा गेम खेलता है कि सभी के होश उड़ जाते है। हालांकि, फिल्म में रश्मिका मंदाना के लिए करने के ज्यादा कुछ नहीं है। उनकी फिल्म में एंट्री सेकंड हाफ के बाद होती है। पूरी फिल्म में धनुष छाए हुए है। उनके किरदार और एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।