
Thalapathy Vijay Film Jan Nayagan Teaser Out: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) एक्टिंग की दुनिया छोड़कर अब राजनीति में किस्मत आजमाएंगे, ये बात सभी जानते हैं। रविवार को वे 51 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के मौके पर विजय का आखिरी फिल्म जन नायगन (Jan Nayagan) के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिवील किया है। सामने आया फिल्म का टीजर काफी धांसू और धमाकेदार है। इसमें विजय का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है। टीजर देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि विजय की ये आखिरी फि्लम 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म जन नायगन की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के मेकर्स ने फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए जन नायगन का टीजर विजय के जन्मदिन के मौके पर रविवार को रिलीज किया। रिवील टीजर में कोई डायलॉग नहीं है। हालांकि, विजय ने अपने लुक और धांसू स्टाइल से जमकर धमाका किया। विजय का फिल्म से आया पहला लुक काफी इम्प्रेसिव है। टीजर के शुरुआत में लिखा है- सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए उठता है। फिर बैकग्राउंड में आवाज आती है- तुम लोग मेरे दिल में रहोगे। 1 मिनट 5 सेकंड के इस टीजर में विजय पुलिस की वर्दी में एंट्री लेते हैं। उनके हाथ में तलवार है और वे गॉगल लगाए काफी गुस्से में नजर आ रहे है। आग की लपटों के बीच से चलते आ रहे हैं विजय का स्टाइल देखने लायक है। फिर वे पूरा दम लगाकर एक चाकू फेंकते हैं। आपको बता दें कि टीजर के साथ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें विजय हाथ में तलवार लिए एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि थलापित विजय की फिल्म जन नायगन एक तमिल भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एच विनोथ ने किया है। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियमणि, श्रुति हासन, वरलक्ष्मी सारथकुमार, रेवथी और नारायण लीड रोल में हैं। फिल्म में संगीत अनिरुद्ध का है। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया है। ये 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तमिल के अलाला फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।