5 करोड़ में बनी वो इकलौती इंडियन फिल्म, जिसे सीन टू सीन कॉपी कर चीन ने कूटे थे 1759 CR

Published : Aug 31, 2025, 09:33 AM IST

PM Modi In China: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात पर दुनिया की नज़र है। इस बीच हम आपको एक ऐसी इंडियन फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसकी सीन टू सीन नक़ल कर चीन ने लगभग 1759 करोड़ से ज्यादा रुपए कूट डाले थे।

PREV
15
चीन में रीमेक हुई पहली और इकलौती इंडियन फिल्म?

हम जिस भारतीय फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'दृश्यम', जो 2013 में मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल, मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत कुमार, सिद्दीकी, कलाभवन शाजॉन और रोशन बशीर जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।

25
मलयालम फिल्म 'दृश्यम' का बजट और कमाई कितनी थी?

एंटनी पेरुम्बावूर ने आशीर्वाद सिनेमाज के बैनर तले 'दृश्यम' का निर्माण किया था। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस फिल्म का बजट लगभग 3.5 करोड़ से लेकर 5 करोड़ रुपए के बीच था। जबकि दुनियाभर में इसने 62 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।

35
कई भाषाओं में बने 'दृश्यम' के रीमेक

'दृश्यम' इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई कि इसके कई भाषाओं में रीमेक बनाए गए। यह फिल्म कन्नड़ में 'दृश्य', तेलुगु में 'दृश्यम', तमिल में 'पापनासम', हिंदी में 'दृश्यम' और सिंहला में 'धर्मयुद्ध' नाम से बनाई गई। खास बात यह है कि ओरिजिनल की तरह इसकी हर रीमेक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही।

45
चीन में कब और किस नाम से बनी 'दृश्यम' की रीमेक?

2019 में 'दृश्यम' की चीनी रीमेक 'शीप विदाउट अ शेफर्ड' नाम से रिलीज हुई। इस फिल्म का डायरेक्शन Chen Sicheng ने किया था। फिल्म में Xiao Yang, Tan Zhuo, and Joan Chen जैसे कलाकार लीड रोल में नज़र आए थे। इसके साथ 'दृश्यम' पहली इंडियन फिल्म बनी, जिसकी आधिकारिक तौर पर चीन में रीमेक बनाई गई।

55
'दृश्यम' की चीनी रीमेक ने कितनी कमाई की थी?

‘दृश्यम’ की चीनी रीमेक Sheep Without a Shepherd 13 दिसंबर 2019 को थिएटर्स में आईमैक्स फ़ॉर्मेट में रिलीज हुई थी। यह 2019 की 9वीं सबसे कमाऊ चीनी फिल्म बनी थी। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 199 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी। अगर उस साल के हिसाब से देखें तो यह भारतीय मुद्रा में लगभग 1758.7 करोड़ रुपए होते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories