फेमस एक्टर, डायरेक्टर G Marimuthu का निधन, रजनीकांत की 'Jailer' में निभाया था अहम किरदार

Published : Sep 08, 2023, 12:27 PM ISTUpdated : Sep 08, 2023, 01:07 PM IST
G Marimuthu

सार

तमिल एक्टर, डायरेक्टर जी मारीमुथु ( G Marimuthu ) का 8 सितंबर को 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । मारीमुथु को आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की 'जेलर' और 'रेड सैंडल वुड' ( Jailer' and 'Red Sandal Wood ) में देखा गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Actor, Director G Marimuthu passed away । पॉप्युलर तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु ( G Marimuthu ) का 8 सितंबर को 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । शुक्रवार सुबह तकरीबन 8.30 बजे, वह अपने टेलीविजन शो 'एथिर नीचल' के लिए डबिंग कर रहे है। इस दौरान वे अचानक निढाल होकर गिर गए । उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत बताया गया । मारीमुथु को आखिरी बार बड़े पर्दे पर रजनीकांत की 'जेलर' और 'रेड सैंडल वुड' ( Jailer' and 'Red Sandal Wood ) में देखा गया था। उनकी अचानक मौत से तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी और दो बच्चे - अकिलन और एश्वर्या ( Akilan and Ishwarya ) हैं।

जी मारीमुथु का दिल का दौरा पड़ने से मौत

जी मारीमुथु अपनी एक्टिंग के साथ खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते थे, जो अक्सर सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन जाती थी। हाल ही में उन्होंने 'जेलर' में विलेन के सपोर्टर की भूमिका निभाई थी। मारीमुथु की मौत के बाद कमिल इंडस्ट्री में शोक का माहौल है । कई सेलेब्रिटी ने सोशल मीडिया पर मारीमुथु के फैमिली को सांत्वना देते हुए  अपनी संवेदनाएं जताई है। 

टीवी सीरियल की डबिंग के दौरान आया हार्ट अटैक

8 सितंबर को जी मारीमुथु अपने सहयोगी कमलेश के साथ टीवी शो 'एथिर नीचल' ( Ethir Neechal ) के लिए डबिंग कर रहे थे। डबिंग के दौरान वह चेन्नई के स्टूडियो में गिर पड़े। उन्हें चेन्नई के वडापलानी के एक प्रायवेट हॉस्टपिटल में ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें मृत डिक्लेयर कर दिया है। फैंस की श्रद्धांजलि के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके चेन्नई स्थित घर (विरुगमबक्कम में) ले जाया जाएगा। इसके बाद में उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर थेनी ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनके कुछ फिल्मों में 'वली', 'जीवा', 'पेरीयेरुम पेरुमल' और 'जेलर' ( Vaali, Jeeva, Pariyerum Perumal, Jailer ) शामिल हैं। 2022 से, वह तमिल टेलीविजन सीरियल, 'एथिर नीचल' से जुड़े थे ।

ये भी पढ़ें-

दिव्या स्पंदना के मौत की फैली झूठी खबरें, कांग्रेस नेता ने पोस्ट शेयर कर किया अफवाह को खारिज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल