
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार नयनतारा इस समय अपनी फिल्म 'जवान' की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसे ऑडियंस से काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। आलम यह है कि लोग फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर लंबी लाइन लगा कर खड़े हैं। इस बीच नयनतारा फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों उईर और उलगाम की फोटो शेयर की है।
नयनतारा के बच्चों की फोटो को फैंस कर रहे खूब पसंद
नयनतारा और उनके पति निर्देशक विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की जन्माष्टमी मनाते हुए फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके जुड़वा बच्चे श्री कृष्ण बने हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर जहां नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने लिखा, ‘दो कृष्णा के साथ आपको कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई। हमारे उइर और उलाग को ढेर सारा प्यार। कृष्ण जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा है कि परिवार और दोस्तों के साथ सभी लोग जन्माष्टमी को खूब अच्छे से मनाएं।’
वहीं नयनतारा ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा, 'मैं इस आशीर्वाद के लिए हमेशा भगवान की आभारी हूं। विकी, उयिर, उलाग।' अब नयनतारा और विग्नेश शिवन के बच्चों की इस खूबसूरत फोटो को देखकर उनके फैंस इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। जहां एक ने कमेंट कर लिखा, 'हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी उयिर और उलाग।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह बहुत सुंदर कृष्णा हैं।'
नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर आते ही बनाया यह रिकॉर्ड
आपको बता दें नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया है। नयनतारा के इंस्टाग्राम डेब्यू से उनके फैंस काफी खुश हो गए और तुरंत उन्हें फॉलो करने लगे। ऐसे में नयनतारा ने एक खास रिकॉर्ड बना लिया था। दरअसल नयनतारा ने केवल 9 घंटों में अपनी प्रोफाइल पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हासिल कर लिए और फिर नयनतारा पहली एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनके सबसे तेज 1 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कैटरीना कैफ के नाम पर था। दरअसल उन्होंने जब इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था, तो महज 24 घंटों में उनके प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे।
और पढ़ें..
शाहरुख खान को लगा बड़ा झटका, रिलीज होते ही इन HD साइट्स पर लीक हुई Jawan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।