66 की उम्र में दिग्गज एक्टर आरएस शिवाजी का निधन, एक दिन पहले ही रिलीज हुई थी उनकी फिल्म

आरएस शिवाजी तमिल फिल्मों में कैरेक्टर और कॉमिक भूमिकाएं करने के लिए जाने जाते थे। वे अपने पीछे अपने फैन्स की लंबी फेहरिश्त छोड़ गए हैं। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में दिया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर आरएस शिवाजी (RS Shivaji) का निधन हो गया है। वे 66 साल के थे। शनिवार (2 सितम्बर 2023) सुबह उन्होंने चेन्नई में अंतिम सांस ली। साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर यह दुखद खबर शेयर की है। उन्होंने आरएस शिवाजी की एक तस्वीर साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "पॉपुलर तमिल कैरेक्टर/कॉमेडी एक्टर आरएस शिवाजी का आज (शनिवार) सुबह चेन्नई में निधन हो गया। उन्होंने इसी शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'लकी मैन' में एक्टिंग की थी और कई यादगार किरदार निभाए थे, जिनमें अपूर्वसगोधरार्गल आदि शामिल हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

80 के दशक से फिल्मों में एक्टिव थे आरएस शिवाजी

Latest Videos

26 अक्टूबर 1956 को चेन्नई में जन्मे आरएस शिवाजी 80 के दशक से फिल्मों में एक्टिव थे। खासकर कमल हासन की फिल्मों में उन्हें नियमित तौर पर देखा जाता था। कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के साथ उनका एक अलग ही नाता था। इसके बैनर तले उन्होंने कई सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया। एक्टर होने के साथ-साथ शिवाजी ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। वे साउंड डिजाइनिंग भी करते थे और कई तमिल फिल्मों के प्रोडक्शन में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

मौत से एक दिन पहले रिलीज हुई आखिरी फिल्म

आरएस शिवाजी के निधन से पहले उनकी आखिरी फिल्म 'लकी मैन' रिलीज हुई, जिसमें योगी बाबू ने मुख्य भूमिका निभाई है। बात आरएस शिवाजी की फैमिली की करें तो उनके भाई संतना भारती भी फिल्मों में एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं। उनके पिता एम. आर. संतनाम ने 1945 में रिलीज हुई फिल्म 'मीरा' में महत्वपूर्ण रोल निभाया था, जिसके डायरेक्टर एलिस. आर. दुंगन थे। आरएस शिवाजी की पॉपुलर फिल्मों में Apoorva Sagodharargal,’ ‘Kolamavu Kokila,’ और ‘Dharala Prabhu शामिल हैं।

और पढ़ें….

जब एक साल में आईं थीं SRK की 7 फ़िल्में, 2 तो साथ ही रिलीज हुई थीं

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute