'Yaariyan 2' के मेकर्स के खिलाफ इस मामले में दर्ज की गई दूसरी FIR, भूषण कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Published : Sep 01, 2023, 10:50 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 10:51 PM IST
Yaariyan 2

सार

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurudwara Parbhandak Committee) ने पुलिस के समक्ष यारियां 2 के खिलाफ शिकायत दी गई है, जिसके मुताबिक, मूवी के एक गाने में मीज़ान को 'कृपाण' पहने हुए दिखाया गया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । 'यारियां 2' ( Yaariyan 2 ) के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ( Bhushan Kumar ) डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ( Radhika Rao, Vinay Sapru ) और एक्टर मिजान जाफरी को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पंजाब में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।

गाने में कृपाण देखकर भड़का सिख संगठन

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurudwara Parbhandak Committee) ने पुलिस के समक्ष यारियां 2 के खिलाफ शिकायत दी गई है, जिसके मुताबिक, मूवी के एक गाने में मीज़ान को 'कृपाण' पहने हुए दिखाया गया है । अमृतसर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 295-ए के तहत मामला दर्ज किया है।

SGPC ने लगाए धार्मिक भवानाएं भड़काने का आरोप

SGPC का आरोप है कि फिल्म मेकर ने प्रमोशन और प्रॉफिट के लिए कृपाण को गलत तरीके से पिक्चराइज किया गया है। ये सिख मर्यादा (आचरण), ट्रेडीशन और लाइफस्टाइल का वायलेंस है । शिकायतकर्ताओं ने विवादित वीडियो सॉन्ग को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटाने के साथ-साथ इसकी जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले सिख संगठनों की एक आर्गेनाइजेशन, सिख तालमेल कमेटी ( Sikh Talmel Committe ) ने भी ऐसी ही एक एफआईआर दर्ज कराई थी ।

'यारियां 2' की डिटेल

राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन वाली 'यारियां 2' 20 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी । फिल्म का प्रोडक्शन टी-सीरीज फिल्म्स और सप्रू के बैनर तले दिव्या खोसला कुमार, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और आयुष माहेश्वरी द्वारा किया गया है। फिल्म में पर्ल वी पुरी के अलावा दिव्या खोसला कुमार, प्रिया पी वारियर, यश दासगुप्ता ( Divya Khosla Kumar, Priya P Varrier, Yash Daasgupta ), मिजान जाफरी, अनास्वरा राजन और वरीना हुसैन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इससे पहले 'यारियां' 2014 में रिलीज हुई थी और इसका डायरेक्शन दिव्या खोसला कुमार ने किया था।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!