IPL: RCB की जीत पर इमोशनल हुआ Pushpa Allu Arjun का 11 साल का बेटा, देखें VIDEO

Published : Jun 04, 2025, 11:07 AM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 12:35 PM IST
Allu Arjun Son Emotional After RCB Victory

सार

Allu Arjun Son Ayaan Emotional After RCB Victory:  अल्लू अर्जुन के बेटे अयान का IPL फ़ाइनल में RCB की जीत पर इमोशनल वीडियो वायरल। विराट कोहली के फैन अयान की ख़ुशी देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे!

RCB Won IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का फाइनल मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स  (PBKS) के बीच खेला गया। 18 साल में पहली बार रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने ट्रॉफी अपने नाम की।  विराट कोहली इस टीम से खेल रहे थे और जाहिरतौर पर उनके फैन्स के लिए इससे बड़ा मौका कुछ और नहीं हो सकता। 'पुष्पा भाऊ' के नाम से मशहूर हो चुके सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के 11 साल के बेटे अल्लू अयान भी ना सिर्फ कोहली, बल्कि RCB के बड़े फैन हैं और जैसे ही इस टीम ने जीत दर्ज की, वे इमोशनल हो गए। इस मौके से उनका वीडियो सामने आया है।

अल्लू अर्जुन ने शेयर किया इमोशनल बेटे अयान का वीडियो

अल्लू अर्जुन ने अयान का वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "अयान बेहद इमोशनल हो रहा है। विराट कोहली फैन बॉय मोमेंट। बेहद क्यूट चिन्नी बाबू।" इसके साथ उन्होंने अल्लू अयान, RCB और IPL 2025 को हैशटैग किया है। वीडियो में अयान को, “I Love Kohli.I Like Him So Much. I Got Into Cricket Because Of Him”. (मैं कोहली को प्यार करता हूं। वे मुझे बहुत पसंद हैं। उनकी वजह से मैं क्रिकेट में आया।) कहते सुना जा सकता है।

RCB के मैच जीतते है अल्लू अर्जुन के बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो में अयान जमीन पर पेट के बल लेटे और अपना मुंह नीचे किए देखे जा सकते हैं। यह वो मौका था, जब मैच एकदम अंतिम चरण में था। अयान RCB को चीयर कर रहे थे और इसके जीतने की दुआ मांग रहे थे। जैसे ही कोहली की टीम ने मैच जीता अयान ने पानी की बोतल अपने ऊपर उलट ली और जोर से चिल्लाए, "आखिर 18 साल बाद।" उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू और चेहरे पर RCB की जीत को लेकर आई फीलिंग देखी जा सकती है।

 

 

अल्लू अर्जुन के फैन ने उनके बेटे पर लुटाया जमकर प्यार

अल्लू अर्जुन की पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स अयान पर प्यार लुटा रहे हैं। कई इंटरनेट यूजर्स ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर की हैं। एक यूजर ने लिखा है, "बेहद क्यूट।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "RCB Power." एक यूजर ने लिखा है, "अयान इस मौके का इंतज़ार तब से कर रहा था, जब वह पैदा भी नहीं हुआ था।" एक यूजर का का कमेंट है, "घर में पुष्पा होते हुए विराट का फैन।" 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी