
Kamal Haasan Kannada Language Controversy Latest Update: कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है। कन्नड़ भाषा पर दिए गए उनके बयान के लिए पहले कर्नाटक हाई कोर्ट ने फटकार लगाई और फिर कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स यानी KFCC ने भी उन्हें दुत्कारा है। दरअसल, सुपरस्टार ने 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान 'कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है' कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। तब से लगातार कर्नाटक में उनका और उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' का विरोध हो रहा है। कमल हासन ने फिल्म की रिलीज क्लियर करने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से उन्हें माफ़ी मांगने के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने माफ़ी मांगने से मना करते हुए KFCC को लेटर लिखा था।
कमल हासन के लेटर का जवाब देते हुए KFCC के अध्यक्ष एम. नरसिम्हा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, "अगर कमल हासन की टीम आती है तो हम बैठकर बात करने को तैयार हैं। उन्हें हमारे पास आने दीजिए। उन्होंने हमें बेहद आहत किया है।" नरसिम्हा ने आगे कहा, "लेकिन एक माफ़ीनामा तो आना ही चाहिए। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में देशभर के हर कन्नड़भाषी को आहत किया है।"
इसी बातचीत में एम. नरसिम्हा ने आगे कहा, "कर्नाटक हाई कोर्ट का कड़ा रुख एकदम सही था और KFCC पूरी तरह हाई कोर्ट के नजरिए के साथ है। अगर हम कर्नाटक के लोगों के साथ खड़े नहीं होंगे तो वे हमें कभी माफ़ नहीं करेंगे।" एम. नरसिम्हा ने यह बयान कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद दिया, जिसमें सभी ने एक सुर में फिल्म बॉडी को कर्नाटक के लोगों के साथ खड़े होने के लिए कहा।
मंगलवार (3 जून) को कर्नाटक हाई कोर्ट ने कमल हासन की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें फटकार लगाई थी और कहा था कि अगर उन्होंने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। हालांकि, हासन के वकील ने यह कहते हुए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया था कि सुपरस्टार के मन में कन्नड़ भाषा के प्रति बेहद प्रेम है और इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं कहना है। इसके बाद कमल हासन ने KFCC को लेटर लिखकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने इस लेटर में लिखा था कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है। कमल हासन ने लेटर में यह भी लिखा था कि वे कन्नड़ और तमिल समेत देश की हर भाषा से दिल से जुड़े हुए हैं।