
Junior NTR expressed displeasure at fans : तेलुगु एक्टर जूनियर एनटीआर रविवार शाम को दिवंगत महान अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम विदाई में शामिल हुए। कोटा का 83 वर्ष की आयु में 13 जुलाई को निधन हो गया था। इसके बाद साउथ के तमाम टॉप सेलेब्रिटी उनके अंतिम दर्शनों के लिए हैदराबाद स्थित उनके आवास पर पहुंचे थे।
कोटा की अंतिम विदाई के कार्य़क्रम में जूनियर एनटीआऱ उनके साथ बिताए गए समय को याद कर रहे थे। वे उन खुशनुमा पलों को लोगों के साथ शेयर कर रहे थे, जो उन्होंने श्रीनिवास के साथ जिया था। इसके बाद जब वो स्पीच खत्म करके जाने लगे तो यहां मौजूद लोगों की जूनियर एनटीआर के जयकारे लगाना शुरु कर दिया । इसके बाद तो साउथ सुपरस्टार के चेहरे के भाव अचानक से बदल गए। उन्होंने तत्काल अंगुली दिखाकर लोगों को शांत रहने के लिए कहा । वे फिर माइक पर आए और उन्होंने कहा कोटा श्रीनिवास राव की जय बोलिए।
जूनियर एनटीआर ने दी लोगों का समझाइश
तेलुगु सिनेमा में जूनियर एनटीआर की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। वे जहां भी पहुंचते हैं, वहां उनके चाहने वालों का मजमा लग जाता है। रविवार शाम (13 जुलाई) को वे हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित दिवंगत अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव के घर पर पहुंचे। यहां पहले से सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान हर सेलेब्रिटी लोगों के सामने अपनी शोक संवेधनाएं प्रकट कर रहे थे। जूनियर एनटीआर ने भी कोटा श्रीनिवास के बारे में अपने मन के भाव व्यक्त किए। लेकिन इस बीच यहां मौजूद भीड़ उनके ही जयकारे लगाने लगी। इसके बाद एक्टर ने थोड़ा गुस्से में लोगों को ऐसा करने से रोका। उन्होंने दिवंगत एक्टर का सम्मान करने औऱ उनके जयकारे लगाने की अपील यहां मौजूद लोगों से की।
देखें वीडियो-