Singer Kalpana Suicide Attempt: घर में बेहोश मिली Bigg Boss फेम सिंगर, 2 दिन से बंद था रूम का दरवाजा

Published : Mar 04, 2025, 10:06 PM ISTUpdated : Mar 04, 2025, 10:08 PM IST
kalpana raghavendar

सार

प्रसिद्ध गायिका कल्पना राघवेन्द्र हैदराबाद स्थित अपने घर में बेहोश पाई गईं। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ वे वेंटिलेटर पर हैं। अभी उनकी हालत की पूरी जानकारी नहीं मिली है।

Singer Kalpana Raghavendar Found Unconscious.पॉपुलर सिंगर कल्पना राघवेन्द्र को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार (4 मार्च) को 44 साल की सिंगर को हैदराबाद के निज़ामपेट स्थित अपने घर में बेहोश मिलीं। कहा जा रहा है कि कल्पना ने दो दिन तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद उनके अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को कॉल किया।

कल्पना राघवेन्द्र वेंटिलेटर पर

पुलिस ने मौके पर कल्पना के कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो पता चला कि वे अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थीं। तुरंत ही उन्हें नजदीक के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसी अटकलें लगाईं जा रही हैं कि कल्पना ने नींद की गोलियां खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की। लेकिन इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कल्पना निजामपेट स्थित वर्टेक्स फीस विलेज के जिस फ़्लैट में बेहोश मिली हैं, वहां वे पति के साथ रह रही हैं। उनकी ऐसी हालत कैसे हुई और अब उनकी हालत कैसी है? इस बारे में अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।

कौन हैं कल्पना राघवेंद्र?

कल्पना राघवेन्द्र का जन्म 8 मई 1980 को चेन्नई में हुआ था। वे पॉपुलर प्लेबैक सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं। वे दिग्गज प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और एक्टर टी. एस. राघवेन्द्र की बेटी हैं। 2010 में कल्पना ने मलयालम टीवी चैनल एशियानेट पर टेलीकास्ट हुए म्यूजिक रियलिटी शो 'स्टार सिंगर' का पांचवां सीजन जीता था। बताया जाता है कि पांच साल की उम्र में सिंगिंग करियर शुरू करने वाली कल्पना राघवेन्द्र ने 2013 तक 1500 गाने रिकॉर्ड कर लिए थे और वे देश-विदेश में 3000 से ज्यादा स्टेज शो कर चुकी थीं। कल्पना राघवेन्द्र ने बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस तेलुगु' के पहले सीजन में हिस्सा लिया था, जिसके होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी थे। वे 11वें पायदान पर पहुंचकर शो से बाहर हो गई थीं।

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी