Shrikanth Odela: वो डायरेक्टर जिनकी पहली मूवी सुपरस्टार के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी

नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' चर्चा में है। फिल्म के निर्देशक श्रीकांत ओडेला के बारे में जानें, जिन्होंने 'दासरा' जैसी हिट फिल्म भी बनाई है।

Who Is Srikanth Odela. नेचुरल सुपरस्टार नानी (Nani) की अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'द पैराडाइज' (The Paradise) की रिलीज में अभी पूरे एक साल से ज्यादा का वक्त है। लेकिन यह अभी से सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो गया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला (Srikanth Odela) ने डायरेक्ट कर रहे हैं और टीजर से ही उन्होंने बता दिया है कि उनकी यह फिल्म किस लेवल की होने वाली है। क्या आप जानते हैं कि श्रीकांत ओडेला कौन हैं और कब से वे निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमा रहे हैं। जानिए उनके बारे में सबकुछ...

डायरेक्टर Srikanth Odela कौन हैं?

34 साल के श्रीकांत ओडेला तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए डायरेक्टर हैं। उनका जन्म 14 दिसंबर 1990 को आंध्र प्रदेश के गोदावरीखानी में हुआ था। 2016 से श्रीकांत फ़िल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं। लेकिन बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 2023 में रिलीज हुई। ओडेला ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी और पहली बार उन्होंने जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'Nannaku Prematho' में 'Pushpa 2 फेम डायरेक्टर सुकुमार को असिस्ट किया था। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। वे 2018 में आई राम चरण स्टारर 'रंगस्थलम' में भी सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे।

Latest Videos

Srikanth Odela की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म

श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'Dasara' बनाई, जिसमें नानी लीड रोल में नज़र आए। 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म लगभग 65 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 118.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और इसके लिए श्रीकांत को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर (साउथ) अवॉर्ड भी मिला था। उन्हें डायरेक्टर के तौर पर साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) के दौरान भी अवॉर्ड मिला था। Dasara नानी के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।

Srikanth Odela की अपकमिंग फ़िल्में

श्रीकांत ओडेला ने 2024 में एक बार फिर नानी के साथ हाथ मिलाया और फिल्म 'द पैराडाइज' का ऐलान कर दिया, जो 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी। ओडेला मेगास्टार चिरंजीवी के साथ 'मेगा 157' का ऐलान भी कर चुके हैं, जो जल्दी ही फ्लोर पर आएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'