Who Is Srikanth Odela. नेचुरल सुपरस्टार नानी (Nani) की अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'द पैराडाइज' (The Paradise) की रिलीज में अभी पूरे एक साल से ज्यादा का वक्त है। लेकिन यह अभी से सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो गया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला (Srikanth Odela) ने डायरेक्ट कर रहे हैं और टीजर से ही उन्होंने बता दिया है कि उनकी यह फिल्म किस लेवल की होने वाली है। क्या आप जानते हैं कि श्रीकांत ओडेला कौन हैं और कब से वे निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमा रहे हैं। जानिए उनके बारे में सबकुछ...
34 साल के श्रीकांत ओडेला तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए डायरेक्टर हैं। उनका जन्म 14 दिसंबर 1990 को आंध्र प्रदेश के गोदावरीखानी में हुआ था। 2016 से श्रीकांत फ़िल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं। लेकिन बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 2023 में रिलीज हुई। ओडेला ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी और पहली बार उन्होंने जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 'Nannaku Prematho' में 'Pushpa 2 फेम डायरेक्टर सुकुमार को असिस्ट किया था। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। वे 2018 में आई राम चरण स्टारर 'रंगस्थलम' में भी सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे।
श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'Dasara' बनाई, जिसमें नानी लीड रोल में नज़र आए। 2023 में रिलीज हुई यह फिल्म लगभग 65 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 118.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और इसके लिए श्रीकांत को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर (साउथ) अवॉर्ड भी मिला था। उन्हें डायरेक्टर के तौर पर साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) के दौरान भी अवॉर्ड मिला था। Dasara नानी के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।
श्रीकांत ओडेला ने 2024 में एक बार फिर नानी के साथ हाथ मिलाया और फिल्म 'द पैराडाइज' का ऐलान कर दिया, जो 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी। ओडेला मेगास्टार चिरंजीवी के साथ 'मेगा 157' का ऐलान भी कर चुके हैं, जो जल्दी ही फ्लोर पर आएगी।