The Raja Saab New Date: बदल गई प्रभास की फिल्म की डेट, अब इस दिन देखने मिलेगी

प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज़ डेट टल गई है। पहले 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी। जानकारी की मानें तो फिल्म का पोस्च प्रोडक्शन और वीएफएक्स पर काफी काम बाकी है।

Prabhas Film The Raja Saab. कल्कि 2989 एडी से साउथ सुपरस्टार प्रभास ने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया था। इस फिल्म के बाद से फैन्स उनकी अगली फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। हालांकि, ताजा जानकारी जो सामने आ रही है उससे पता चलता है कि फैन्स को फिल्म देखने का अभी और इंतजार करना होगा। काफी दिनों से ये खबरें आ रही थी कि प्रभास की फिल्म की रिलीज डेट चेंज हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म द राजा साब गांधी जंयती के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की नई रिलीज डेट गुड़ी पड़वा पर अनाउंस कर सकते हैं।

हॉरर-कॉमेडी फिल्म है The Raja Saab

आपको बता दें कि प्रभास की The Raja Saab एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, यानी प्रभास एक्शन नहीं अब कॉमेडी करते नजर आएंगे। फिल्म The Raja Saab से जुड़ी ताजा जानकारी की मानें तो प्रभास को चोट लगी थी और वे फिलहाल आराम कर रहे हैं। साथ ही फिल्म का कुछ हिस्सा शूट होना बाकी है। वैसे, शूटिंग का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही बचा है, लेकिन फिल्म की टीम को वीएफएक्स और अन्य पोस्ट प्रोडक्शन काम को पूरा करने में काफी वक्त लगेगा, इसलिए फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। इसलिए फिल्म गांधी जयंती पर रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा नहीं है। बता दें कि मारूति द्वारा निर्देशित इस हॉरर ड्रामा फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धी कुमार लीड रोल में है। वहीं, संजय दत्त भी फिल्म में खास किरदार निभाते नजर आएंगे।

Latest Videos

यश की टॉक्सिक से होती टक्कर

आपको बता दें कि साउथ इंडस्ट्री में रॉकिंग स्टार के नाम से फेमस यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है। यश ने अपने जन्मदिन पर फिल्म का धमाकेदार टीजर भी लॉन्च किया था। बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचने के लिए ये खबरें वायरल हो रही थी कि प्रभास की फिल्म द राजा साब की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'