35 साल के एक्टर ने घर में कर ली ख़ुदकुशी, काम ना मिलने की वजह से था परेशान

Published : Apr 23, 2023, 08:42 PM IST
Sampath J Ram Suicide

सार

संपत जे राम कन्नड़ सिनेमा और टीवी के मशहूर अभिनेता थे। उनके निधन की खबर सुनने के बाद डायरेक्टर राजेश ध्रुवा ने इमोशनल पोस्ट साझा की है। उन्होंने संपत को बेटा कहा है और लिखा है कि उनके अंदर उनकी मौत की खबर को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता संपत जे राम (Sampath J Ram) का निधन हो गया है। 35 साल के अभिनेता ने शनिवार को ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी लाश नेलमंगला, बेंगलुरु स्थित उनके घर में पाई गई। अभिनेता के निधन की खबर से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

'अग्निसाक्षी' जैसे सीरियल्स में किया था काम

संपत जे राम ने टीवी पर 'अग्निसाक्षी' जैसे सीरियल्स में काम किया था। उन्हें 'श्री बालाजी फोटो स्टूडियो' जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है। उनकी मौत के बाद आईं ख़बरों की मानें तो वे काम ना मिलने की वजह से परेशान थे और डिप्रेशन में चल रहे थे। हालांकि, अभिनेता के फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स ने अभी तक ऐसी किसी बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

डायरेक्टर ने बेटा कहकर लिखी इमोशनल पोस्ट

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'श्री बालाजी फोटो स्टूडियो' में संपत जे राम को निर्देशित करने वाले डायरेक्टर राजेश ध्रुवा ने अपने एक बयान में उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कन्नड़ में फेसबुक पर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने संपत को बेटा कहकर संबोधित किया है। राजेश ध्रुवा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "बेटा, हम में तेरी जुदाई सहने की ताकत नहीं है। कितनी फ़िल्में बनाईं, कितनी लड़ाइयां लड़ीं और अभी कितने सपने और साकार करने का वक्त था। तुम्हारे अवॉयडेड स्टेज में अभी और भी ऑफर थे। प्लीज वापस आ जाओ।"

एक्टर की मौत से हिल गई फिल्म इंडस्ट्री

पिछले साल सितम्बर में कन्नड़ टीवी एक्टर मंड्या रवि के निधन ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। हालांकि, उनका निधन 42 साल की उम्र में बीमारी की वजह से हुआ था। मध्य प्रदेश के रहने वाले मंड्या रवि के मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए थे और उन्होंने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था। इंडस्ट्री मंड्या की मौत के गम से उबर ही रही थी कि अब संपत जे राम की ख़ुदकुशी ने इसे हिलाकर रख दिया है।

और पढ़ें…

वैकेशन से लौटीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती से मिल हो गईं इमोशनल'

किसी की भाभी...' सलमान खान की हीरोइन को देखते ही चिल्लाने लगे लोग, देखें वायरल VIDEO

वैकेशन से लौटीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती से मिल हो गईं इमोशनल

ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ऑफिसर ने रोका, देखें VIRAL VIDEO

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी