साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शरत बाबू अस्पताल में भर्ती, रजनीकांत संग कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में किया काम

Published : Apr 23, 2023, 12:27 PM IST
Sarath Babu Tamil Actor

सार

71 साल के शरत बाबू ने 90 के दशक में रजनीकांत के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। वे तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उनकी बीमारी की खबर सुनकर लोग उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज साउथ इंडियन अभिनेता शरत बाबू (Sharath Babu) का इलाज बीते लगभग तीन सप्ताह से बेंगलुरु के एक अस्पताल में चल रहा था। हालांकि, उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें हैदराबाद रेफर किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शरत बाबूसेप्सिस नाम की कंडीशन से गुजर रहे हैं, जिसके चलते उनकी किडनी, लीवर और शरीर के कई अंग प्रॉपर तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शरत बाबूके पूरे शरीर में जहर फ़ैल चुका है। 71 साल के एक्टर का इलाज हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्हें आईसी यू में भर्ती कराया गया है।

शरत बाबू की हालत में कुछ सुधार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बेंगलुरु के अस्पताल में शरत बाबू की हालत में सुधार हो रहा था। लेकिन ऐन मौके पर उनकी हालत बिगड़ी और परिवार को उन्हें हैदराबाद शिफ्ट करने का फैसला लेना पड़ा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शुरूआती तौर पर एक्टर की हालत में कुछ सुधार देखने को मिला है। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ घंटों में शरत बाबू की हालत में पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देखते हुए उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें तत्काल डिस्चार्ज करने से फिलहाल मना कर दिया है। क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी ताजा सिचुएशन को देखते हुए उन्हें कुछ समय तक और निगरानी में रखने की जरूरत है।

70 के दशक से फिल्मों में एक्टिव शरत बाबू

शरत बाबू तमिल और तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं। हैं। अपने लुक के लिए जाने जाने वाले शरत बाबू ने इंडस्ट्री में लगभग चार दशक तक काम किया है। उन्होंने फिल्मों में डेब्यू बालाचंदर की फिल्म 'पट्टीना प्रवेशम' से किया था, जो 1971 में रिलीज हुई थी। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'निज़ाल', 'निजामगिराधु', 'अन्नामलाई', 'मुथु, बाबा', और 'पुथिया गीथाई' शामिल हैं। उन्होंने रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। 90 के दशक में उन्होंने रजनीकांत के को-एक्टर के तौर पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया।

और पढ़ें…

दिशा सालियान की मौत के 3 साल बाद शादी के बंधन में बंधें उनके मंगेतर रोहन राय, इस एक्ट्रेस को बनाया हमसफ़र

कौन है साउथ की ये ऐश्वर्या? जिसे लोग भेज रहे प्राइवेट पार्ट की Pics

650 करोड़ के बजट वाली 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर आउट, बैकग्राउंड म्यूजिक सुन खड़े हुए लोगों के रोंगटे

बॉक्स ऑफिस पर और तेज होगा 450 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 का धमाका, अब इस दिग्गज विलेन की हुई फिल्म में एंट्री

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी