Kannada Actress Arrest: कौन है Gold तस्करी करने वाली DGP की एक्ट्रेस बेटी? करवा बैठी बेइज्जती

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलो सोना तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। डीजीपी की बेटी होने के बावजूद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Kannada Actress Ranya Rao Smuggling Gold. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जानीमानी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को एयरपोर्ट से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पास 14 किलो से ज्यादा सोना मिला। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रान्या को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि रान्या दुबई से आई थी और उनके बेल्ट में 14 किलो सोने की छड़ें और 800 ग्राम सोने की ज्वैलरी थी। बता दें कि रान्या डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं। इस खबर के सामने आते ही पूरी साउथ इंडस्ट्री में खलबली मच गई है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में Ranya Rao

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो रान्या राव सोमवार रात को दुबई से लौटी थी। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियों को रान्या पर पहले से शक था क्योंकि वो 15 दिनों में लगातार 4 बार दुबई गई थीं। जब वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची तो उनकी जांच की गई। जांच में पाया गया कि उन्होंने ढेर सारा सोना पहन रखा था और कुछ सोने की छड़ें अपने बेल्ट में भी छुपा रखी थी। गिरफ्तारी के बाद रन्या को अदालत में पेश किया गया। बता दें कि उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Latest Videos

सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा रही थी रान्या राव

सूत्रों ने बताया कि रान्या राव आईपीएस अधिकारियों सहित सीनियर ब्यूरोक्रेट्स द्वारा उपयोग की जाने वाली ऑफिशियल प्रोटोकॉल सेवाओं का लाभ उठाकर बच रही थी। सूत्र ने बताया कि एक प्रोटोकॉल अधिकारी टर्मिनल पर उससे मिलता था और उन्हें बाहर ले जाता था। इस दौरान उनकी बस नियमित जांच की जाती थी क्योंकि उसके साथ प्रोटोकॉल अधिकारी होता था। फिर उन्हें सरकारी वाहन से घर तक ले जाया जाता था और इस बात ध्यान रखा जाता था कि रास्ते में उन्हें कोई परेशानी न हो। TOI की रिपोर्ट की मानें तो जब इस मामले पर रान्या के पिता कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव से संपर्क किया गया तो उन्होंने पूरा मामले से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने बताया कि रन्या ने चार महीने पहले जतीन हुक्करि से शादी की थी। शादी के बाद वो अपने माता-पिता से मिलने नहीं आईं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
'यदुवंश का विनाश निकट है', अखिलेश यादव-कांग्रेस विधायक के बयान पर भयंकर गुस्से में संत समाज