जानिए कब रिलीज होगी 'कांतारा 2', पहले पार्ट ने की थी बजट से 25 गुना कमाई!

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर बजट की लगभग 25 गुना कमाई की थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का अनाउंसमेंट किया था, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2022 की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के दूसरे पार्ट यानी 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज डेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 2025 में गर्मी के सीजन में रिलीज किया जाएगा। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का अनाउंसमेंट मेकर्स ने पहले पार्ट के ब्लॉकबस्टर होने के बाद ही किया था और 2023 में यह फ्लोर पर आ गई थी और लगभग-लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कांतारा के पोस्टर, प्रोमो आदि का फ्लो अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगा।

'कांतारा चैप्टर 1' के आउटडोर पार्ट की शूटिंग पूरी हुई?

Latest Videos

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में 'कांतारा चैप्टर 1' से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस फिल्म के आउटडोर पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। लगभग 15 से 20 दिन की इनडोर शूटिंग बाकी है, जिसे जल्दी ही कंप्लीट कर लिया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने इसका पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी स्टार्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि 'कांतारा चैप्टर 1' पहले पार्ट यानी 'कांतारा' के मुकाबले बड़ी फिल्म है। इसमें कहानी के मायथोलॉजिकल एलिमेंट को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा है कि कांतारा बड़े पर्दे के लिए एक सच्चा तमाशा साबित होने जा रही है।

कब रिलीज होगी ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1'?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है कि 'कांतारा चैप्टर 1' को 2025 में गर्मियों के दौरान रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक़, "यह बड़े बजट की विजुअल फिल्म है और मेकर्स सही VFX के लिए ढेर सारा वक्त ले रहे हैं। फिल्म का ज्यादातर पार्ट शूट हो चुका है, लेकिन टीम पोस्ट प्रोडक्शन और VFX के मामले में कोई समझौता नहीं कर रही है। वे ऐसा प्रोडक्शन देना चाहते हैं, जो पहले पार्ट के मुकाबले 10 पायदान ऊपर हो। फिल्म के अनाउंसमेंट के दौरान जो प्रोमो रिलीज किया गया था, वह इसकी भव्यता की मात्र एक झलक था।

कितनी थी 'कांतारा' के पहले पार्ट की कमाई

'कांतारा' 30 सितम्बर 2022 को रिलीज हुई थी। कन्नड़, तमिल और तेलुगु में जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद इस फिल्म को हिंदी में डब किया गया और इसके अकेले हिंदी वर्जन ने 84.77 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म की वर्ल्डवाइड कुल कमाई 407.82 करोड़ रुपए रही थी। इस फिल्म का निर्माण महज 16 करोड़ रुपए में हुआ था।

और पढ़ें…

10 सबसे कमाऊ Sci-Fi हिंदी फ़िल्में, प्रभास की Kalki 2898 AD इस नं. पर

पाकिस्तान को कैसे चटाई थी धूल? ये हैं Kargil War पर बनी 9 Best Movies

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video