जिस मूवी में बॉबी देओल बने खूंखार विलेन, उससे जुड़ा 1 धांसू Fact आया सामने

सूर्या की फिल्म कंगुवा में वे तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। बॉबी देओल इस फिल्म में खूंखार विलेन का किरदार निभा रहे हैं। डायरेक्टर शिवा की इस बिग बजट मूवी का पहला भाग 10 अक्टूबर को रिलीज होगा। जानिए फिल्म से जुड़ी हर जानकारी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आने वाले समय में साउथ इंडस्ट्री से कुछ धमाका करने वाली फिल्में रिलीज होने वाली है। इन्हीं में से एक सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की फिल्म कंगुवा (Kanguva)। फिल्म Kanguva से जुड़ी एक लेटेस्ट जानकारी सामने आई है, जिससे फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। दरअसल, खबरों की मानें तो कंगुवा में सूर्या 3 डिफरेंट लुक में नजर आएंगे। इस बिग बजट मूवी में बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। डायरेक्टर शिवा की यह फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था।

Latest Videos

कंगुवा में होगा सूर्या के 3 डिफरेंट लुक

फिल्म कंगुवा के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र की मानें तो सूर्या फिल्म कंगुवा में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। सूर्या ने फिल्म में अपने किरदार के लिए भारी बदलाव किया है। हर किरदार का अलग-अलग लुक होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगुवा इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की शूटिंग भारत के विभिन्न महाद्वीपों के अलावा 7 अलग-अलग देशों में की गई है।

2 पार्ट में बनी है सूर्या की कंगुवा

फिल्म कंगुवा के प्रोड्यूसर केई ज्ञानवेल राजा ने गलाट्टा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे पार्ट की शूटिंग अभी बाकी है और अगर चीजें प्लानिंग के हिसाब से रहीं तो जनवरी 2027 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि कंगुवा का पहला भाग फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन फेस में है।

 

 

सूर्या की कंगुवा की स्टारकास्ट

साउथ एक्टर सूर्या की कंगुवा की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल, दिशा पटानी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद हैं। बता दें कि बॉबी फिल्म कंगुवा से साउथ में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है, जो काफी खूंखार है। खबरों की मानें तो फिल्म कंगुवा को करीब 38 भाषाओं में एक साथ दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें…

क्या तीसरी बार पापा बनने वाले हैं अक्षय कुमार! पत्नी ने दिया BIG HINT

विक्की कौशल की Bad Newz ने फोड़ा BO, दूसरे दिन की इतनी तगड़ी कमाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi