अल्लू अर्जुन और Pushpa 2 के डायरेक्टर के बीच टसल, क्या बोले प्रोड्यूसर

allu arjun pushpa 2. अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के बीच अनबन की खबरों के बीच फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज में देरी हो सकती है। जानिए फिल्म की शूटिंग, अल्लू अर्जुन की दाढ़ी कटवाने और प्रोड्यूसर धीरज मोगिलिनेनी की प्रतिक्रिया के बारे में।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। वहीं, हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग में हो रही देरी की वजह से अल्लू अर्जुन ने अपनी दाढ़ी कटवा ली थी। बताया ये भी गया था कि उनका मूवी के डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) के साथ अनबन चल रही है। अब इसी पर फिल्म के प्रोड्यूसर धीरज मोगिलिनेनी से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

क्या बोले पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर

Latest Videos

अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच अनबन को लेकर चल रही खबरों पर जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोड्यूसर धीरज मोगिलिनेनी ने पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा इस टॉपिक पर कुछ भी कहने के लिए ये सही वक्त नहीं है। बता दें कि उनके कुछ भी रिएक्ट नहीं करने पर अल्लू अर्जुन-सुकुमार के बीच चल रही खटपट को और हवा मिल गई है।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रिलीज पर खतरे की घंटी

पुष्पा 2 की शूटिंग काफी समय से चल रही है। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग अभी भी बाकी है। बताया गया था कि अगस्त के अंत तक मूवी की शूटिंग पूरी हो जाएगी और फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जाएगा। हालांकि, हाल ही में खबर आई थी कि डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहा गया था कि अल्लू अर्जुन फिल्म के शूटिंग शेड्यूल से खुश नहीं थे और गुस्से में उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा ली थी, जो फिल्म में उनके रोल के लिए जरूरी थी। दाढ़ी कटवाने के बाद वे परिवार के साथ विदेश घूमने चले गए थे।

क्या 2025 में रिलीज होगी फिल्म पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, पोस्टपोन कर दी गई थी। फिल्म रिलीज की नई डेट 6 दिसंबर तय की गई। लेकिन अब डायरेक्टर और अल्लू अर्जुन के बीच चल रही अनबन को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म 2025 में रिलीज हो पाएगी।

ये भी पढ़ें...

कौन है 'बेवफा सनम' के कृष्णा कुमार, जिनकी इकलौती बेटी की कैंसर से मौत

काम को तरस रहे YRKKH के ये 8 STARS, 3 तो सालों से बैठे हैं बेकार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts