विदेशी धरती पर दिखेगा Ram Charan का जलवा, ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय एक्टर

राम चरण को IFFM 2024 में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित किया जाएगा।  साउथ सुपरस्टार को  भारतीय सिनेमा में उनके Contribution को देखते हुए  भारतीय कला और संस्कृति का राजदूत बनाया गया है।  ये सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय एक्टर हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । मेलबॉर्न में आयोजित होने वाले IFFM 2024 (Indian Film Festival of Melbourne) के 15वें एडीशन  में साउथ सुपरस्टार राम चरण को गेस्ट ऑफ ऑनर ( Guest of Honour ) दिया जाएगा । एक्टर को  भारतीय कला और संस्कृति का राजदूत बनाया गया है। ये सम्मान पाने वाले राम चरण पहले इंडियन स्टार हैं।  

राम चरण बने ग्लोबल स्टार

Latest Videos

राम चरण ने साउथ की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से तारीफें बटोरी हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने रीज़नल इंडस्ट्री से बाहर भी अपनी पहचान बनाई है। 'आरआरआर' जैसी ऑस्कर अवार्ड विनिंग फिल्म ने उन्हें ग्लोबल स्टार बना दिया है। 

मेलबर्न फिल्म महोत्सव में स्पेशल गेस्ट होंंगे  राम चरण

मेलबॉर्न के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल IFFM 2024 में राम चरण को स्पेशल गेस्ट के रूप में इनवाइट किया गया है। 15 अगस्त से शुरू होने वाले इस दस दिनी महोत्सव में भारतीय सिनेमा में कंट्रीब्यूशन के लिए उनकी एक्टिंग जर्नी को भी पेश किया जाएगा । इस महोत्सव में उनकी चुनिंदा फिल्मों की एक झलक भी दिखाई जाएगी। 

 राम चरण ने जताया आभार 

मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने इस सम्मान के लिए अपना आभार जताया है। उन्होंने कहा, “मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। ये इवेंट इंटरनेशनल मंच पर इंडियन सिनेमा की विविधता और ताकत को दिखाता है।”  राम चरण ने  आगे कहा, “हमारे फिल्म इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करना और दुनिया भर के फैंस और सिनेप्रेमियों से जुड़़ना सौभाग्य की बात है। 'आरआरआर' की सक्सेस और दुनिया भर में इस मूवी को जो प्यार मिला है, वो जबरदस्त रहा है। मैं मेलबर्न में दर्शकों के साथ इस पल को शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं मेलबर्न में अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के इस जबरदस्त मौके का इंतजार कर रहा हूं।"

10 दिनी फेस्टीवल में  प्रमुख भारतीय फिल्मों का होगा प्रदर्शन

आईएफएफएम Victorian State Government द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला ऑफीशियल फिल्म फेस्टीवल है । ये महोत्सव 15 से 25 अगस्त 2024  तक आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

आसिफ अली के हाथों अवॉर्ड लेने से इनकार! रमेश नारायण के व्यवहार पर भड़क रहे लोग

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav