Suriya को धांसू बर्थडे गिफ्ट, रिलीज हुआ अनटाइटल फिल्म का धमाकेदार प्रोमो

Published : Jul 23, 2024, 11:24 AM ISTUpdated : Jul 23, 2024, 12:42 PM IST
Suriya  Upcoming Film New Promo

सार

Suriya Upcoming Film New Promo. सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार के 49वें जन्मदिन पर डायरेक्टर कार्तिक सुब्बराज ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'सूर्या 44' का धमाकेदार नया प्रोमो रिलीज कियाहै। इस फिल्म में सूर्या गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार (Suriya Sivakumar) 49 साल के हो गए हैं। 1975 में चेन्नई में जन्मे सूर्या की गिनती साउथ सिनेमा में सुपरस्टार्स में की जाती है। बता दें कि बर्थडे पर सूर्या को एक धांसू गिफ्ट मिला है। दरअसल, डायरेक्टर कार्तिक सुब्बराज (Karthik Subbaraj) ने उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्या 44 (Suriya 44) का नया प्रोमो शेयर कर उन्हें खास तोहफा दिया है। आपको बता दें कि सामने आया सूर्या की फिल्म का नया प्रोमो काफी धमाकेदार है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें सूर्या गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

 

 

क्या है सूर्या की फिल्म सूर्या 44 के न्यू प्रोमो में

सूर्या की अपकमिंग फिल्म Suriya 44 का सामने आया नया प्रोमो 1.37 मिनट का है, जिसके बैकग्राउंड में सिर्फ म्यूजिक सुनाई दे रहा है। इसमें देख सकते हैं कि सूर्या एक डार्क प्लेस से बाहर निकलते हैं और उनके चेहरे पर खून लगा हुआ है। वे अपने एक साथी से गन लेते हैं और आगे बढ़ने के बाद फायर कर देते हैं। प्रोमो में सब टाइटल हैं, जिसमें लिखा है- एक प्यार, एक हंसी, एक वॉर...उसका इंतजार कर रहा है। डायरेक्टर कार्तिक सुब्बराज ने रात 12.12 बजे सूर्या की फिल्म का न्यू प्रोमो शेयर किया। उन्होंने प्रोमो वीडियो शेयर कर लिखा- टीम की तरफ से "हैप्पी बर्थडे @Suriya सर, #Suriya44 #हैप्पीबर्थडेसूर्या #HBDTheOneSuriya.

सूर्या 44 की शूटिंग के बारे में अपडेट

सूर्या की फिल्म सूर्या 44 की शूटिंग की बात करें तो इसका एक बड़ा शेड्यूल हाल ही में पोर्ट ब्लेयर, अंडमान में पूरा किया गया। फिल्म में सूर्या के अलावा पूजा हेगड़े, जयराम, जोजू जॉर्ज और करुणाकरण लीड रोल हैं। फिल्म में संतोष नारायणन का संगीत हैं। सूर्या 44 का निर्माण 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जिसके मालिक सूर्या और उनकी पत्नी ज्योतिका हैं।

सूर्या की अपकमिंग फिल्म कंगुवा

सूर्या की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही कंगुवा में नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। बॉबी के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सूर्या तीन डिफरेंट लुक में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

ताबड़तोड़ कमाई करने वाली Bad News मंडे टेस्ट में फेल, बस कमा पाई इतना

Suriya Sivakumar B'day: फैक्ट्री में काम करने वाला कैसे बना सुपरस्टार

 

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी