SHOCKING: 38 दिन में कांतारा चैप्टर 1 के 3 एक्टर की मौत, 2 को आया हार्ट अटैक

Published : Jun 12, 2025, 11:27 AM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 01:23 PM IST
Kantara Chapter 1 Actor Dies

सार

Kantara Actor Dies of Heart Attack: कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग के दौरान कलाकार विजू वी.के. का हार्ट अटैक से निधन हो गया। आगुम्बे के एक होम स्टे में ठहरे थे, तभी ये हादसा हुआ। हाल ही में कांतारा के कॉमेडियन राकेश का भी हार्ट अटैक से निधन हुआ था।

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ‘कांतारा’ फिल्म ने पैन इंडिया लेवल पर सफलता हासिल करके खूब नाम कमाया है। अब ‘कांतारा’ का अगला भाग 'कांतारा चैप्टर 1' बनाया जा रहा है. इस बीच ‘कांतारा 1’ की टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है। केरल के त्रिशूर जिले के रहने वाले मिमिक्री और फिल्म कलाकार विजू वी.के. का तीर्थहल्ली तालुक के आगुम्बे के एक होम स्टे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग के लिए आगुम्बे के पास एक होम स्टे में रुके विजू को कल रात अचानक सीने में दर्द हुआ। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने उन्हें तीर्थहल्ली शहर के जे.सी. अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में ही विजू ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि शव को तीर्थहल्ली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और केरल से परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

फिल्म जगत में एक और मौत:

हाल ही में कांतारा चैप्टर 1 में काम कर रहे एक और कॉमेडियन राकेश का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था। शूटिंग से छुट्टी लेकर वो अपने दोस्त की शादी में गए थे, जहाँ डांस करते समय वो गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राकेश छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो के जरिए पूरे राज्य में काफी मशहूर थे। राकेश की मौत की खबर से पूरी फिल्म टीम को गहरा सदमा लगा था। अब एक और कलाकार विजू के निधन की खबर से टीम और फैंस को झटका लगा है।

फिल्म इंडस्ट्री ने दी दिवंगत स्टार को श्रद्धांजलि:

अपनी रचनात्मकता से सबको प्रभावित करने वाले मिमिक्री कलाकार विजू कई भाषाओं में अभिनय और मिमिक्री से लोकप्रिय हुए थे। उनके आकस्मिक निधन पर फिल्म जगत के कई सितारों ने श्रद्धांजलि दी है। 

कांतारा फिल्म के तीन कलाकारों की मौत

'कांतारा चैप्टर 1' की टीम में काम कर रहे कपिल की भी मौत हो गई थी।  शूटिंग से फुर्सत मिलने पर कपिल अपने दोस्तों के साथ उडुपी जिले के कोल्लूर के पास सौपर्णिका नदी में नहाने गए थे, जहाँ दुर्घटनावश डूबने से उनकी मौत हो गई। यह हादसा 6 मई की शाम करीब 4 बजे हुआ था। कपिल को डूबता देख उनके दोस्तों ने पास के पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया और रात करीब 7 बजे कपिल का शव बरामद किया। ये

‘कांतारा’ के ये तीन एक्टर 38 दिन में चल बसे

  1. केरल के एम.एफ. कपिल (6 मई) 
  2. कर्नाटक के कॉमेडियन राकेश पूजारी (12 मई) 
  3. केरल के त्रिशूर के विजू वीके (12 जून)

2 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘कांतारा चैप्टर 1’

'कांतारा' फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। ऋषभ शेट्टी इसमें अभिनय कर रहे हैं और निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा कौन-कौन से कलाकार काम कर रहे हैं, इस बारे में अभी तक फिल्म की टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अब तक तीन कलाकारों की मौत हो चुकी है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो