VIDEO: राम चरण की फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, घायल हुए कई लोग

Published : Jun 12, 2025, 11:18 AM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 11:21 AM IST
Ram Charan film The India House shooting

सार

राम चरण की फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर पानी का टैंक फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई लोग घायल हो गए और सेट को भारी नुकसान पहुंचा।

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस वजह से सेट पर मौजूद कई लोग घायल हो गए हैं। दरअसल हुआ यह कि शमशाबाद के पास फिल्म द इंडिया हाउस की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान सेट पर समुद्र के सीन की शूटिंग करना था। हालांकि, तभी वहां मौजूद एक बड़ा पानी का टैंक फट गया। इस घटना के कारण अचानक बाढ़ आ गई। इसी दौरान वहां मौजूद असिस्टेंट कैमरामैन मौजूद था, जिसे गंभीर चोटें आईं। उसी साथ वहां मौजूद कई और लोग भी घायल हो गए। इसी के साथ शूटिंग सेट पर भी काफी नुकसान हुआ।

 

शमशाबाद पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय अभिनेता निखिल सिद्धार्थ सेट पर मौजूद थे या नहीं। वहीं अब बाढ़ में डूबे फिल्म सेट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें 'द इंडिया हाउस' के सेट पर हुआ नुकसान साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कई क्रू मेंबर्स बाढ़ में डूबे सेट से जो कुछ भी ठीक था उसे बचाते हुए नजर आ रहे हैं।

'द इंडिया हाउस' पर अनुपम खेर भी दिखाई देंगे

आपको बता दें साल 2023 में, राम चरण ने अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर, 'द इंडिया हाउस' की घोषणा की थी। राम वामसी कृष्णा 'द इंडिया हाउस' के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ-साथ अनुपम खेर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के सेट पर हुए हादसे को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

KGF ही नहीं इन 5 फिल्मों में दिखा यश का Toxic किरदार, हर जॉनर में फूंकी जान
Kiara Advani ने Toxic में दी इतनी खास परफॉरमेंस, इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने दी ट्रेनिंग