600 करोड़ कमा चुकी 'कांतारा चैप्टर 1' में इतना बड़ा ब्लंडर! इस एक चीज़ ने मजा किरकिरा किया

Published : Oct 12, 2025, 09:38 PM IST
Kantara Chapter 1 Mistake

सार

Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के एक सीन में प्लास्टिक की पानी की बोतल दिख गई, जिसने चौथी शताब्दी के बैकड्रॉप के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा और मजाक शुरू कर दिया है। 

Kantara Chapter 1 Plastic Bottle Scene: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। सिर्फ 11 दिन में फिल्म ने यह कारनामा कर दिखाया है। लेकिन इस बीच फिल्म का एक सीन चर्चा में आ गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस सीन में एक ऐसा ब्लंडर दिखाई दे रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और फिल्म की टीम पर सवाल उठा रहे हैं। कई इंटरनेट यूजर्स सीन का स्क्रीन शॉट लेकर डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी का ध्यान भी इस ओर दिला रहे हैं।

‘कांतारा चैप्टर 1’ में आखिर क्या ब्लंडर हो गया?

दरअसल, जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, वह ‘ब्रह्मकलश’ गाने के बीच लोगों के खाना खाने का सीन है। सबकुछ परफेक्ट है। लेकिन प्लास्टिक की एक बड़ी सी बोतल से पूरा मजा किरकिरा कर दिया। 20 लीटर की यह पानी की बोतल लोगों को खटक रही थी। क्योंकि 'कांतारा चैप्टर 1' की कहानी चौथी शताब्दी की है, जब कदम्ब राजवंश का शासन था। उस वक्त प्लास्टिक का अस्तित्व भी नहीं था। इस सीन को देखकर लोगो को 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'गेमऑफ़ थ्रोंस की याद आ रही है, जिसके एक सीन में स्टारबक्स कॉफ़ी का एक कप दिखाई दिया था, जो सीरीज के बैकड्रॉप के खिलाफ था। लोग 'कांतारा चैप्टर 1' के सीन को भी 'गेम ऑफ़ थ्रोंस' के ब्लंडर की तरह ही देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 भारत में 400 करोड़ क्लब में शामिल, 11वें दिन कमा डाले इतने CR!

'कांतारा चैप्टर 1' के वायरल सीन पर आए ऐसे कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने सीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है,"ऋषभ शेट्टी सर। मैंने 'कांतारा 2' में एक छोटी सी निरंतरता संबंधी गलती पर ध्यान दिया। एक सीन में प्लास्टिक की पानी की बोतल दिखाई दे रही है। इसे हटा दें तो बेहतर होगा।"

 

 

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वाह गेम ऑफ़ थ्रोंस से कॉफ़ी कप वाली घटना जैसा।" इसके साथ यूजर ने होम्ब्ले फिल्म्स को टैग कर गलती की ओर ध्यान दिलाया और लिखा, "वैसे गाने का हर हिस्सा पसंद आया।" एक यूजर ने लिखा है, "पानी की बोतल ऋषभ शेट्टी की साधारण शुरुआत को दिखाता है। यह उनकी जड़ों और उनके सफ़र की याद दिलाता है। इसलिए उन्होंने इसे फिल्म में रखा।" एक यूजर का कमेंट है, "मुझे अभी पता चला कि कदम्बों ने सबसे पहले प्लास्टिक की पानी की कैन का इस्तेमाल किया था।" एक यूजर ने अफ़सोस जताते हुए लिखा है, "यह गलती देख बहुत दुख हुआ। क्योंकि फिल्म में काफी सावधानी और बारीकियों पर ध्यान दिया गया है।"

'कांतारा चैप्टर 1' ने कितनी कमाई की?

2 अक्टूबर को रिलीज हुई 'कांतारा चैप्टर 1' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाकर रखी है। फिल्म ने 11 दिन में भारत में जहां तकरीबन 440 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है तो वहीं, दुनियाभर में इसका ग्रॉस कलेक्शन 600 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। लगभग 125 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका में हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी