
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्टर विजय देवरकोंडा से सगाई कर ली है। हालांकि, इस कपल ने अभी तक अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन विजय देवरकोंडा की टीम ने इस खबर की पुष्टि की है और बताया है कि दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस बीच रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। ऐसे में इसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
रश्मिका मंदाना ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें वो अपने डॉगी को 'थामा' का सॉन्ग 'रहें ना रहें हम' सुनाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी डायमंड रिंग साफ नजर आ रही है। रश्मिका की यह रिंग साफ तौर पर दिखाती है कि विजय ने रश्मिका के लिए अपने प्यार का इजहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ‘यह फिल्म का पहला गाना था जिसे मैंने शूटिंग के दौरान सुना था, और अभी भी... मुझे इस गाने से प्यार है। इसके अलावा क्या हम ऑरा के मेरे साथ वाइबिंग के बारे में बात कर सकते हैं? कल्पना कीजिए कि उसे पता था कि स्क्रीन पर लड़की मैं हूं। वो बहुत कन्फ्यूज हो जाएगी! काश वो आपसे बात कर पाती! या यह गाना गा पाती!!’
ये भी पढ़ें..
Kalki 2898 AD Part 2 पर बड़ा अपडेट: दीपिका पादुकोण के आउट होते ही इस एक्ट्रेस को मिली फिल्म
Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक फोटो वायरल, बीवी से अलग होने के बाद इन्हें कर रहे डेट
रश्मिका से पहले विजय देवरकोंडा ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की थी। दरअसल विजय कुछ दिन पहले, अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश स्थित श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई थी। दरअसल जब विजय वहां पर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वहीं जब वो पोज दे रहे थे, उस समय उनकी सगाई की अंगूठी साफ दिखाई दे रही थी।
रश्मिका और विजय की सगाई के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते विजय के हैदराबाद स्थित आवास पर, उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दोनों ने सगाई कर ली। आपको बता दें रश्मिका की पहली सगाई जुलाई 2017 में एक्टर रक्षित शेट्टी से हुई थी, हालांकि बाद में सितंबर 2018 में उनकी सगाई टूट गई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।