
Kantara Chapter 1Day 11 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई की रफ़्तार 10 दिन बाद भी जबरदस्त है। आलम है कि 11वें दिन यह फिल्म भारत में 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। KGF Chapter 2 के बाद यह दूसरी कन्नड़ फिल्म है, जिसने इस क्लब में जगह बनाई है। यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' ने भारत में कुल 859.7 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। यह बात अलग है कि सबसे बड़ी रकम इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कमाई थी जो 435.33 करोड़ रुपए थी। लेकिन जब बात कन्नड़ वर्जन की आती है तो KGF 2 जल्दी ही कांतारा 2 से पीछे छूट जाएगी।
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'कांतारा चैप्टर 1' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 36.94 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और फिल्म का 11 दिन का कुल कलेक्शन 435.59 करोड़ रुपए पहुंच गया है। फिल्म की कमाई की रफ़्तार काफी तेज है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 600-700 करोड़ रुपए के बीच आसानी से पहुंच सकता है।
इसे भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार, 9 दिन में कर डाली इतने CR की कमाई
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस की रेस में कर्नाटक में सबसे कमाऊ फिल्म बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अभी तक 'कांतारा चैप्टर 1' का पिछला पार्ट 'कांतारा' इस लिस्ट में टॉप पर है, जिसने अकेले कर्नाटक में 162.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यश स्टारर 'KGF Chapter 2' इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं, जिसकी कर्नाटक में कमाई 154.69 करोड़ रुपए रही थी। बात 'कांतारा चैप्टर 1' की करें तो 10 दिन में कर्नाटक में यह फिल्म 125.95 करोड़ रुपए कमा चुकी है। 11वें दिन के आंकड़े आने के बाद इसकी कमाई 135 करोड़ के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। वहीं माना जा रहा है कि कमाई के अंतिम आंकड़े के आने बाद कर्नाटक में यह 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली फिल्म बन सकती है।
'कांतारा चैप्टर 1' के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी खुद हैं। फिल्म का निर्माण होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। इसका बजट लगभग 125 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मणि वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकारों का भी अहम् रोल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।