कांतारा: चैप्टर 1' का भव्य मंदिर नहीं किया जाएगा नष्ट, टॉप कारीगर बना रहे अद्भुत

Published : Sep 13, 2025, 06:21 PM IST
kantara chapter 1 poster

सार

कांतारा: चैप्टर 1' का भव्य मंदिर बनाया गया है। होम्बले फिल्म्स ने इस मूवी के लिए एक पहाड़ी पर रियल सेटअप लगाया था। इसे देशभर के टॉप कारीगरों ने तैयार किया है, इसे दशकों तक कायम रखा जा सकता है।

Hombale Films Made a Real Setup: होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा: चैप्टर 1' साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म में इंडियन कल्चर की खूबियों को दिखाती है। मेकर्स अब अपनी इस सोच के साथ फिल्म को और भव्य रूप देने जा रहे हैं। इससे पहले साल ​2022 में आई 'कंतारा' ने साउथ में ही नहीं पूरे भारत में सफलता का डंका बजाया था। ये मूवी

'कांतारा: चैप्टर 1' से लोगों की जगी उम्मीदें 

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी थी, अब इसके प्रीक्वल से लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। ​वहीं मेकर ने ऐलान कर दिया है कि आने वाली फिल्म 'कांतारा' की दुनिया को लार्जर दैन लाइफ की तरह पेश करने की कोशिशें का जरही हैं। इसके लिए कारीगरों और क्रू मेंबर्स को अलग-अलग राज्यों से बुलाया गया है। वे सभी मिलकर फिल्म के लिए रियलस्टिक और भव्य सेट तैयार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-
शाहरुख- सलमान या आमिर खान, कौन परेश रावल का फेवरेट,अक्षय और अन्ना पर भी बोले

देशभर से बुलाए गए कुशल कारीगर

कांतार फिल्म मेकर और होम्बले फिल्म्स ने कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, पश्चिम बंगाल और देश के कई जगहों से नामचीन कारीगरों को भव्य सेट डिजाइन करने के लिए बुलाया है, इसमें क्रू मेंबर्स को भी हायर किया जा रहा है। हर कारीगर और क्रू मेंबर कांतारा की पृष्ठभूमि को जिंदा करने के लिए अपना योगदान देंगे।

पहाड़ी के शिखर पर बनाया गया रियल भव्य टेंपल

होम्बले फिल्म्स इस मूवी के लिए पहाड़ी की चोटी पर एक भव्य मंदिर का सेट तैयार कर रही है। मेकर्स चाहते हैं कि यह मंदिर केवल सेट का हिस्सा ना हो, बल्कि एक ऐसा स्थाई सेट हो जो लंबे समय तक कायम रहे, इसे दशकों तक ऐसा ही रखा जाए। इसको अपने मूर्त रूप में लाने के लिए पूरे भारत से योग्य कारीगरों को बुलाया गया है। जिन्होंने अपनी कला से एक नायाब कलाकृति को जन्म दिया है। फिल्म में इस मंदिर में कई सीन फिल्माए जाने की बातें कही जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-
सलमान ने 'ऐश्वर्य' पर लुटाया प्यार? अनुराग कश्यप की निशानची को देंगे सपोर्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!