Thug Life: कर्नाटक हाईकोर्ट ने लगाई कमल हासन को फटकार, क्यों कहा- माफ़ी मांगिए

Published : Jun 03, 2025, 02:45 PM IST
Kamal Haasan kannada controversy

सार

Karnataka High Court Slams Kamal Haasan: कन्नड़ भाषा विवाद पर कमल हासन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फटकार लगाई और माफ़ी मांगने को कहा। फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज पर बैन के बाद हासन ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।

Thug Life Actor Kamal Haasan Kannada Controversy: कन्नड़ भाषा के अपमान को लेकर विवादों में घिरे तमिल सुपरस्टार कमल हासन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने उनसे साफ़ लहजे में कन्नड़भाषियों से माफ़ी मांगने के लिए कहा है। दरअसल, कमल हासन के विवादित बयान के बाद कर्नाटक में उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज पर बैन लगा दिया गया था। इसी को लेकर खुद हासन ने कर्नाटक हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और राज्य में फिल्म को रिलीज की अनुमति दिलाने की गुहार लगाई थी। इसी मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई की और हासन को फटकार लगाई।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन से क्या कहा?

कमल हासन को फटकार लगाते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि किसी को भी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने कहा, "आप माफ़ी क्यों नहीं मांग सकते? अपना बयान वापस लो। कर्नाटक से करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको कन्नड़ लोगों की जरूरत नहीं है तो रेवेन्यू छोड़ दें।"

कमल हासन के बयान पर कर्नाटक हाईकोर्ट की आपत्ति

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कमल हासन के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, "क्या आप इतिहासकार हैं?आपको बोलने का अधिकार है, लेकिन किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं। बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल इस हद तक नहीं किया जा सकता कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंच जाए। अब यह हम आप पर छोड़ रहे हैं। अगर किसी की भावनाएं आपने आहत की हैं तो माफ़ी मांगिए।"

क्या है कमल हासन का कन्नड़ विवाद

कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है। इसके बाद कर्नाटक में उनका विरोध शुरू हुआ। कन्नड़ एक्टिविस्ट्स ने उन्हें धमकी दी कि अगर इस मामले में उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी तो उनकी फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, खुद हासन ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं ऐसी किसी चीज के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा, जो मैंने प्यार से कही है। डेमोक्रेसी है। मैं क़ानून और न्याय में यकीन रखता हूं। कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और केरल के लिए मेरा प्यार सच्चा है। इस कोई भी शक नहीं कर सकता। सिवाय उन लोगों के, जिनका कोई एजेंडा है।"

कब रिलीज हो रही कमल हसन की फिल्म ‘ठग लाइफ’

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को रिलीज हो रही है। मणि रत्नम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ और बाबूराज जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो