ओरिजिनल फिल्म के आगे पानी मांग रही कार्तिक आर्यन की 'शहजादा', इतनी थी 'अला वैकुंठपुरमलो' की कमाई

Published : Feb 19, 2023, 07:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से धीमी शुरुआत मिली है। यह अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। लेकिन ओरिजिनल फिल्म के आगे पानी मांग रही है।

PREV
17

'शहजादा' ने पहले दिन लगभग 6 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन भारत किया है। अगर इसकी तुलना ओरिजिनल फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' से करें तो यह इसकी पहले दिन की कमाई के मुकाबले महज 16.21 फीसदी ही है।

27

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट्स के मुताबिक़, 'अला वैकुंठपुरमलो' ने पहले दिन भारत में लगभग 37 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, अगर इसके ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह इंडिया में लगभग 43 करोड़ रुपए रहा था। 

37

यह बात अलग है कि दूसरे दिन 'अला वैकुंठपुरमलो' के कलेक्शन में लगभग 60.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इस फिल्म का दूसरे का दिन का कलेक्शन लगभग 14.50 करोड़ रुपए रहा था।

47

त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी 'अला वैकुंठपुरमलो' 12 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी और उस दिन रविवार था। फिल्म को पांच दिन का हफ्ता मिला था। बावजूद इसके फिल्म ने पहले हफ्ते में लगभग 100.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।

57

दूसरी ओर अगर इसकी हिंदी रीमेक यानी 'शहजादा' की बात करें तो जिस तरह इसकी शुरुआत हुई है, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि अगर यह फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के पहले दिन के बराबर कमाई भी एक हफ्ते में कर लेती है तो बड़ी बात होगी।

67

दोनों फिल्मों के बजट की बात करें तो 'अला वैकुंठपुरमलो' का निर्माण लगभग 120 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि हिंदी रीमेक 'शहजादा' के निर्माण पर लगभग 65 करोड़ रुपए और प्रचार-प्रसार पर तकरीबन 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories