विजय देवरकोंडा की दरियादिली ने जीत लिया लोगों का दिल, एक्टर ने कहा- प्लीज मुझे शुक्रिया ना कहें...

विजय देवरकोंडा ने ना केवल 100 से ज्यादा परिवार को एक-एक लाख रुपए के चैक सौंपे, बल्कि भावुक हुए फैन्स से बातचीत भी की। उन्होंने अपने इन फैन्स से कहा कि वे इस राशि के लिए उनका शुक्रिया अदा ना करें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की हालिया रिलीज फिल्म 'कुशी' (Kushi) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ वाली इस फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स की ओर से सराहना मिली है, बल्कि दर्शकों को भी यह खूब पसंद आ रही है। इस बीच विजय ने कुछ ऐसा किया है, जिसने उनके फैन्स का दिल जीत लिया है। दरअसल, विजय ने अपने मेहनताने में से एक करोड़ रुपए उन परिवारों को देने का फैसला लिया है, जो जरूरतमंद हैं।

विजय देवरकोंडा ने पूरा किया वादा

Latest Videos

'कुशी' की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए विजय कई तरह के इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान विजय देवरकोंडा ने अपना वादा पूरा किया और एक-एक लाख रुपए के चेक जरूरतमंद परिवारों को बांटे।इस दौरान विजय ने कैजुअल येलो टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहना हुआ था। उन्होंने इस मौके पर अपने फैन्स से इंटरेक्शन भी किया, जो काफी भावुक थे।

विजय देवरकोंडा ने क्या कहा फैन्स से?

विजय ने फैन्स से बातचीत में कहा, "हम मुश्किलात और परेशानियों को पार करते हुए आज यहां एक परिवार के रूप में मौजूद है। मुझे ख़ुशी है कि मैं आज यह करने में सक्षम हूं। क्योंकि ये मेरी व्यक्तिगत इच्छाएं हैं। अगर ये एक लाख रुपए आपकी जिंदगी में ख़ुशी लाकर आपको कुछ राहत दे सके, सहारा बन सकें और आपका तनाव दूर कर सकें तो मुझे बेहद ख़ुशी होगी। यह छोटा सा जेस्चर हैं, छोटी सी शेयरिंग है। प्लीज मुझे शुक्रिया ना कहें। यह सब आपका है और आखिर में आपके ढेर सारे प्यार, चीयर्स और मुस्कराहट के लिए शुक्रिया।"

विजय देवरकोंडा ने किया था यह वादा

कुशी की सफलता का जश्न मनाते हुए विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद में थिएटर्स का दौरा करने के बाद विशाखापत्तनम में एक इवेंट अटेंड किया था। इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि वे अपनी ख़ुशी का इजहार करने के लिए 100 परिवारों को एक-एक लाख रुपए देंगे।

शिवा निर्वाण निर्देशित ‘कुशी’

बात 'कुशी' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन शिवा निर्वाण ने किया है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की मुख्य भूमिका है। फिल्म में सचिन खेड़ेकर, सरन्या पोंवाणन, मुरली शर्मा, लक्ष्मी और राहुल रामकृष्ण ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

और पढ़ें…

इस एक्टर ने 6 भाई-बहन खोए, खुद के अंतिम संस्कार की लकड़ियां भी जमा की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात