महेश बाबू की 11 साल की बेटी ने नेक काम के लिए दान की अपनी पहली सैलरी, करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

Mahesh Babu Daughter Sitara Donates First Salary. साउथ एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा ने विज्ञापन से कमाई अपनी पहले सैलरी को दान कर दिया है। उनके द्वारा किए इस नेक काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की बेटी सितारा घट्टमनेनी (Sitara Ghattamaneni) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सितारा ने विज्ञापन से मिली अपनी पहली सैलरी को एक चैरिटी में दान कर दिया है। खबरों की मानें तो सितारा को इस ऐड से करीब 1 करोड़ रुपए मिले थे, जिसे उन्होंने डोनेट कर किया है। इस बात की पुष्टि खुद सितारा ने की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी फर्स्ट सैलरी चैरिटी में दे दी है। बता दें कि एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए प्रिंसेस नाम की एक शॉर्ट फिल्म में उन्होंने काम किया था, जिसे हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर दिखाया गया था। इसी के साथ ही सितारा टाइम स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टार किड बनी।

एक्टिंग में करियर बनाना चाहती ही महेश बाबू की बेटी

Latest Videos

हाल ही में सितारा अपनी मां नम्रता घट्टमनेनी के साथ हैदराबाद में अपने नाम की एक बुक लॉन्च की थी। इस मौके पर सितारा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है और वह एक्टिंग फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पापा न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लॉन्च किए गए ज्वैलरी कलेक्शन को देखकर काफी खुश थे। सितारा ने यह भी खुलासा किया कि जब पापा ने ऐड वीडियो देखा था तो वह काफी इमोशनल हो गए थे। इस बीच, नम्रता ने यह भी का कि उनका बेटा गौतम भी फिल्मों में एंट्री ले सकता है, हालांकि, अभी वह अपनी हायर स्टडीज को पूरे करने में बिजी है।

1 करोड़ रुपए है सितारा की पहली सैलरी

रिपोर्ट्स की मानें तो 11 साल की सितारा को अपनी पहली सैलरी के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे। वह एक नामी ज्वैलरी ब्रांड का फेस बन गई हैं। उनका यही ऐड टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया था। अपनी खुशी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सितारा ने लिखा था- टाइम्स स्क्वॉयरी हे भगवान, मैं इससे ज्यादा खुश हो ही नहीं सकती @pmj_jewels आप लोगों के बिना यह संभव नहीं हो सकता था। इतना ही नहीं महेश बाबू ने भी ट्विटर पर बेटी की पॉपुलैरिटी को लेकर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि टाइम्स स्क्वायर पर उनकी बेटी सितारा के ऐड वीडियो हैं।

ये भी पढ़ें...

अगर अपना लिया कैटरीना कैफ का ये फंडा तो 40 की उम्र में दिखेंगी 20 की

सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS

कौन है ये हसीना जिसके आगे नहीं चली SRK-सलमान-ऋतिक की, ऐसे दी पटखनी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया