महेश बाबू की 11 साल की बेटी ने नेक काम के लिए दान की अपनी पहली सैलरी, करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

Published : Jul 16, 2023, 09:01 AM IST
Mahesh Babu Daughter Sitara Donates First Salary

सार

Mahesh Babu Daughter Sitara Donates First Salary. साउथ एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा ने विज्ञापन से कमाई अपनी पहले सैलरी को दान कर दिया है। उनके द्वारा किए इस नेक काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की बेटी सितारा घट्टमनेनी (Sitara Ghattamaneni) को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सितारा ने विज्ञापन से मिली अपनी पहली सैलरी को एक चैरिटी में दान कर दिया है। खबरों की मानें तो सितारा को इस ऐड से करीब 1 करोड़ रुपए मिले थे, जिसे उन्होंने डोनेट कर किया है। इस बात की पुष्टि खुद सितारा ने की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी फर्स्ट सैलरी चैरिटी में दे दी है। बता दें कि एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए प्रिंसेस नाम की एक शॉर्ट फिल्म में उन्होंने काम किया था, जिसे हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर दिखाया गया था। इसी के साथ ही सितारा टाइम स्क्वायर पर दिखने वाली पहली स्टार किड बनी।

एक्टिंग में करियर बनाना चाहती ही महेश बाबू की बेटी

हाल ही में सितारा अपनी मां नम्रता घट्टमनेनी के साथ हैदराबाद में अपने नाम की एक बुक लॉन्च की थी। इस मौके पर सितारा ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है और वह एक्टिंग फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पापा न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लॉन्च किए गए ज्वैलरी कलेक्शन को देखकर काफी खुश थे। सितारा ने यह भी खुलासा किया कि जब पापा ने ऐड वीडियो देखा था तो वह काफी इमोशनल हो गए थे। इस बीच, नम्रता ने यह भी का कि उनका बेटा गौतम भी फिल्मों में एंट्री ले सकता है, हालांकि, अभी वह अपनी हायर स्टडीज को पूरे करने में बिजी है।

1 करोड़ रुपए है सितारा की पहली सैलरी

रिपोर्ट्स की मानें तो 11 साल की सितारा को अपनी पहली सैलरी के तौर पर 1 करोड़ रुपए मिले थे। वह एक नामी ज्वैलरी ब्रांड का फेस बन गई हैं। उनका यही ऐड टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया था। अपनी खुशी को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सितारा ने लिखा था- टाइम्स स्क्वॉयरी हे भगवान, मैं इससे ज्यादा खुश हो ही नहीं सकती @pmj_jewels आप लोगों के बिना यह संभव नहीं हो सकता था। इतना ही नहीं महेश बाबू ने भी ट्विटर पर बेटी की पॉपुलैरिटी को लेकर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने वीडियो शेयर किया था, जिसमें देखा जा सकता है कि टाइम्स स्क्वायर पर उनकी बेटी सितारा के ऐड वीडियो हैं।

ये भी पढ़ें...

अगर अपना लिया कैटरीना कैफ का ये फंडा तो 40 की उम्र में दिखेंगी 20 की

सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS

कौन है ये हसीना जिसके आगे नहीं चली SRK-सलमान-ऋतिक की, ऐसे दी पटखनी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भीड़ में फंसी साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस, धक्का-मुक्की के बीच अस्त-व्यस्त हो गए कपड़े-Watch Video
Bha Bha Ba Actor Dileep Net Worth: जानें कितने अमीर हैं अभिनेता दिलीप