एक्टिंग छोड़ राजनीति में उतरेगा ये सुपरस्टार ! पदयात्रा की कर रहे तैयारी

Published : Jul 12, 2023, 10:18 PM IST
Thalapathy Vijay Leo First Song

सार

विजय राजनीति में बड़ी पारी खेलने के लिए फिल्में छोड़ सकते हैं या तीन साल के ब्रेक पर जा सकते हैं। थलापति इस साल नवंबर में वेंकट प्रभु के साथ अपनी अनाम फिल्म की शूटिंग करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Thalapathy Vijay is preparing to quit acting and enter politics । थलापति विजय ( Thalapathy Vijay ) जल्द ही पॉलिटिकल करियर शुरु करने जा रहे हैं। बीते कुछ समय से उनके एक्टिंग से ब्रेक लेकर इस फील्ड में उतरने की चर्चाएं जोर पकड़े हुए हैं। दरअसल एक्टर ने 11 जुलाई को चेन्नई में अपने पनियूर ऑफिस में विजय मक्कल इयक्कम ( Vijay Makkal Iyakkam,VMI ) के मेंबर से मुलाकात की थी। वहीं अब ये अफवाहें हैं कि साउथ सुपरस्टार अपनी अपकमिंग फिल्म  'लियो' की रिलीज से पहले पूरे तमिलनाडु में पदयात्रा करेंगे । हालांकि, इस बारे में कोई ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की गई है ।

विजय का पॉलिटिक्स प्लान

अब, इस बातों को हवा मिल रही है कि विजय राजनीति में बड़ी पारी खेलने के लिए फिल्में छोड़ सकते हैं या तीन साल के ब्रेक पर जा सकते हैं। थलापति इस साल नवंबर में वेंकट प्रभु के साथ अपनी अनाम फिल्म की शूटिंग करेंगे। ऐसा अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद वे फुल टाइम पॉलिटिक्स पर फोकस करेंगे । मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक विजय 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और 2026 में चुनाव लड़ेंगे ।

थलापति विजय का वर्क फ्रंट

थलापति विजय डायरेक्टर लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म 'लियो' में नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जो LCU (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) का पार्ट हो सकती है, ये मूवी 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन, गौतम मेनन और मैसस्किन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। लियो के बाद, विजय 'वेंकट प्रभु' की शूटिंग शुरू करेंगे । वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वह अपनी अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर शंकर के साथ काम कर सकते हैं।
 

ये भी पढ़ें- 

सुनील शेट्टी के घर भी शुरू हुई टमाटर की किल्लत, एक्टर ने बयां किया दर्द

Breaking News : OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, रिव्यू कमेटी को भेजी गई अक्षय कुमार की फिल्म

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस