तो क्या इस खतरनाक कहानी पर महेश बाबू संग फिल्म बना रहे राजामौली, दावा- RRR से भी होगी बड़ी

Published : Jul 11, 2023, 01:06 PM IST
mahesh babu to give biggest hit of his career film with ss rajamouli

सार

Mahesh Babu Upcoming Film. एसएस राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर के मुकाबले महेश बाबू के साथ एक बड़ी और बेहतर फिल्म की प्लानिंग बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म जंगल एडवेंचर पर बेस्ड होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस वक्त सभी की निगाहें महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की अगली फिल्म पर हैं। फैन्स यह जानकर बेहद एक्साइटेड हैं कि इस बार वे क्या देखेंगे क्योंकि राजामौली इस बार एक बड़ी और बेहतर फिल्म की प्लानिंग बना रहे हैं। इसी बीच महेश बाबू (Mahesh Babu) स्टारर फिल्म के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद का दावा है कि राजामौली इस फिल्म को आरआरआर (RRR) से भी बड़ी बनाने की योजना कर रहे है। SSMB29 एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो ग्लोबल लेवल पर भी दर्शकों को आकर्षित करेगी। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा-SSMB29 एक खतरनाक एडवेंचर फिल्म है और यह आरआरआर से कहीं ज्यादा बड़ी होगी।

इस पर बेस्ड होगी महेश बाबू की SSMB29

रिपोर्ट्स की तो एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि एसएसएमबी 29 भगवान हनुमान से प्रेरित है, क्योंकि एसएस राजामौली का रामायण और महाभारत के प्रति प्रेम सभी फैन्स ने देखा है। वह पौराणिक कथाओं से प्रेरणा लेने के लिए जाने जाते हैं। एक्टर और डायरेक्टर दोनों की फिल्म भारतीय संस्कृति में से जुड़ी है। दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म एक अफ्रीकी जंगल एडवंचेर कहानी है और महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान की तरह सभी बाधाओं से लड़ने वाला होने वाला है।

महेश बाबू-राजामौली ने शुरू की फिल्म की तैयारी

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली और महेश बाबू ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है, क्योंकि फिल्म निर्माता इसे अगले साल मार्च में रिलीज करना चाहते हैं। राजामौली ने इस फिल्म के लिए महेश बाबू को पूरा मेकओवर देने की भी प्लानिंग बनाई है। खबर है कि महेश बाबू को रॉ और कठोर लुक दिया जाएगा। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "फिल्म में महेश लंबे बालों और दाढ़ी के साथ एक रॉ और रफ लुक में दिख सकते हैं। हालांकि, लुक पर काम करने के लिए अभी भी काफी समय है।" राजामौली ने अभी तक इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का चयन नहीं किया है। हालांकि, ऐसे दावे थे कि वह फिल्म में आलिया भट्ट को लेने की प्लानिंग बना रहे थे।

ये भी पढ़ें...

Jawan का आधा बजट शाहरुख खान की जेब में, इन स्टार्स को मिली इतनी Fees

1 घमंड ने चकनाचूर किया करियर,अब ये काम कर रहा संजय दत्त के घर का दामाद

क्यों FLOP प्रभास को मिली सालार के लिए मोटी रकम, क्या है मेकर्स का गेम

Ramayan की सीता का घर नहीं किसी महल से कम, 10 Inside Photos

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस