करन जौहर ने फिर किया नेपोटिज्म का फेवर ! मोहनलाल की Vrushabha में शनाया कपूर की एंट्री पर लिखा लंबा नोट

Published : Jul 15, 2023, 11:58 PM ISTUpdated : Jul 16, 2023, 12:46 AM IST
Shanaya Kapoor

सार

करन ने लिखा, “कुछ जर्नी को बेहद खास माना जाता है, कुछ को वंश लाभ ( lineage benefit ) का टैग भी दिया जाता है… और यह सब सच है, लेकिन शनाया कपूर को मैंने केवल एक लड़की के तौर पर देखा है  ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । स्टार किड शनाया कपूर ( Shanaya Kapoor ) मोहनलाल की वृषभ ( Vrushabha ) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी के लिए करन जौहर ( Karan Johar ) ने एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने नेपोटिज्म पर भी खुलकर राय रखी है। बता दें कि करन जौहर एक्ट्रेस अपनी फिल्म बेधड़क से लॉन्च करने की प्लानिंग कर चुके थे।

करन जौहर ने की शनाया कपूर की तारीफ

करन ने लिखा, “कुछ जर्नी को बेहद खास माना जाता है, कुछ को वंश लाभ ( lineage benefit ) का टैग भी दिया जाता है… और यह सब सच है, लेकिन शनाया कपूर में मैंने केवल एक लड़की के तौर पर देखा है, जो बिल्कुल प्योर आर्टिस्ट है। कैमरा तभी सच बोलता, जब आपने इसके लिए कड़ी मेहनत की हो, इतना जुनून जगाया हो ।

शनाया कपूर के लिए करन जौहर ने लिखा, "यह आपके लिए एक बेहद शानदार मौका है...ग्रेट मोहनलाल सर से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.. जिनका मैं बहुत बड़ा फैन हूं, जिनकी मैं रिस्पेक्ट करता हूं... वृषभ एक पैन इंडिया फिल्म है जो अपनी स्टोरी और अट्रेक्टिव सीन से दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देगा ।

करन जौहर ने आगे लिखा, “लड़की, तुम साइनिंग करो, अपने टारगेट पर फोकस करो, अपने रास्ते में आने वाली अड़चनों से कभी विचलित मत होना, आपकी दृढ़ता आपका मार्गदर्शन करेगी... और आप और मैं दोनों जानते हैं कि अभी कौन सी एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली न्यूज़ आने वाली है।

 

 

 

करन जौहर को शनाया कपूर ने किया रिप्लाई

करन के इस लंबे नोट का रिप्लाई देते हुए, शनाया कपूर ने कॉमेन्ट किया, “आई लव यू, हमेशा मेरा सपोर्ट करने के लिए थैंक्स और मैं इंतजार नहीं कर सकती।” एकता कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर ने भी करन जौहर की पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Vrushabha की स्टार कास्ट

वृषभ ( Vrushabha ) में शनाया के साथ लीड एक्टर मोहनलाल होंगे । मूवी में सलमा आगा की बेटी जहराह एस खान और रोशन मेका भी नजर आएंगी । फिल्म का डायरेक्शन नंदा किशोर ने किया है। इसकी शूटिंग जुलाई के अंत में शुरू होगी। वृषभ को तमिल, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा ।


ये भी पढ़ें-
अक्षय कुमार ने Chandrayaan 3 के लिए दी बधाई तो भड़के KRK, कहा- आपके वैज्ञानिक कनाडा में हैं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस