Mirai के तेजा सज्जा की वर्ल्डवाइड 5 सबसे कमाऊ फिल्में, जानें किस नंबर पर कौन सी मूवी?

Published : Sep 14, 2025, 05:35 PM IST
mirai actor teja sajja highest grossing movies worldwide

सार

साउथ एक्टर तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म मिराय धमाका कर रही हैं। फिल्म ने 2 दिन में इंडिया में 26.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, दुनियाभर में भी मूवी गदर मचा रही है। इस मौके पर तेजा की वर्ल्डवाइड सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बताते हैं।

साउथ हीरो तेजा सज्जा की 12 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म मिराय का गदर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। ये एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसे कार्तिक गट्टमनेनी ने लिखा और निर्देशित किया गया है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस मूवी के प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद हैं। इसमे तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम लीड रोल में हैं। इसका बजट 60 करोड़ है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 55.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

तेजा सज्जा की वर्ल्डवाइड सबसे कमाऊ फिल्में

तेजा सज्जा बतौर लीड एक 5 से 6 फिल्मों में नजर आए है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2024 में आई फिल्म हनुमान से मिली थी। बात उनकी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ फिल्मों की करें तो नंबर पर हनुमान है।

1. फिल्म हनुमान एक सुपरहीरो मूवी है, जिसके राइटर-डायरेक्टर प्रशांत वर्मा है। इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि इसका बजट 40 करोड़ था। फिल्म में तेजा सज्जा के साथ अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकानी, विनय राय, वेनेला किशोर और राज दीपक शेट्टी भी थे।

2. दूसरे नंबर पर तेजा सज्जा की हालिया रिलीज फिल्म मिराय है, जिसने वर्ल्डवाइड 55.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके राइटर-डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी हैं।

3. तीसरे नंबर तेजा सज्जा की 2019 में आई मूवी ओह बेबी है। ये तेलुगु भाषा की फंतासी कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन बीवी नंदिनी रेड्डी ने किया है। फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु, लक्ष्मी, नागा शौर्य, राजेंद्र प्रसाद, राव रमेश लीड रोल में हैं। 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 40 करोड़ का कारोबार किया था।

4. चौथे नंबर पर तेजा सज्जा की फिल्म जॉबी रेड्डी है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया था। 2021 में आई आनंदी और दक्षा नागरकर के साथ वाली इस मूवी का बजट 4 करोड़ था और इसने 12 करोड़ कमाए थे।

5. पांचवें नंबर पर तेजा सज्जा की फिल्म इश्क है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इसने 1.17 करोड़ कमाए थे। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजू थे। इसमें तेजा के साथ प्रिया वॉरियर लीड रोल में थी।

ये भी पढ़ें... Mirai Day 2 Collection: तेजा सज्जा की फिल्म ने दूसरे दिन भी की बंपर कमाई, कूट डाले इतने करोड़

तेजा सज्जा का फिल्मी करियर

तेजा सज्जा तेलुगु सिनेमा से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। 2 साल की उम्र में वे फिल्म इंडस्ट्री में आ गए थे। उनकी पहली फिल्म 1998 में आई चूड़ालानी वुंडी थी। उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर करीब 20 फिल्मों काम किया। उन्होंने कालीसुंदम रा (2000), युवराजु (2000), इंद्र (2002), टैगोर (2003), गंगोत्री (2003), वसंतम (2003), सांबा (2004), छत्रपति (2005), बालू (2005) जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, वेंकटेश, प्रभास, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, एनटी रामा राव जूनियर और पवन कल्याण के साथ स्क्रीन शेयर की। फिर उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद 2019 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर कमबैक किया। उनकी पहली फिल्म 2019 में आई ओह बेबी थी।

ये भी पढ़ें... आयुष्मान खुराना इन 2 फिल्मों से मचाएंगे तहलका, 13 साल के करियर में दे चुके 11 हिट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!
Akhanda 2 Release के लिए नंदमुरी बालकृष्ण ने चुकाई बड़ी कीमत, ऐसे फाइनल हुई नई तारीख!