आयुष्मान खुराना 41 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने 2012 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे लिमिटेड फिल्में करने के लिए पहचाने जाते हैं। जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं।
41 साल के आयुष्मान खुराना का फिल्मी करियर ज्यादा बड़ा नहीं है। हालांकि, उन्होंने कम समय में भी बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली। वे साल में 1-2 फिल्में करते हैं और उनकी अभी तक की फिल्मों में ज्यादातर हिट रही हैं। वे आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे। ये मूवी हिट रही थी। अब वे अपनी 2 अपकमिंग फिल्मों से तहलका मचाने को तैयार हैं। इनमें से एक मूवी इसी साल और दूसरी 2026 में रिलीज होगी। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...
आयुष्मान खुराना की अपकमिगं फिल्में
आयुष्मान खुराना फिल्म थामा में नजर आएंगे। थामा एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जिसे नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने मिलकर लिखा है। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। ये मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसमें आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल लीड रोल में हैं। इनके अलावा इसमें संजय दत्त, डायना पेंटी, फैसल मलिक, सुदेश लहरी, विजय राज भी हैं। वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही इसमें कैमियो करते नजर आएंगे। 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है। आयुष्मान की दूसरी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी औप वो 2 है। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज और प्रोड्यूसर भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा की मूवी में सारा अली खान और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। रकुल प्रीत सिंह भी इसमें नजर आएंगी। फिलहाल मूवी की शूटिंग जारी है और ये 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... आयुष्मान खुराना के 10 सबसे बेहतरीन डायलॉग, जो दे जाते हैं जिंदगी की बड़ी सीख
आयुष्मान खुराना का फिल्मी करियर
आयुष्मान खुराना के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में फिल्म विक्की डोनर फिल्म से डेब्यू किया था। यामी गौतम के साथ वाली उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। 4 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 68 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके डायरेक्टर सुजित सरकार थे। मूवी को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। आयुष्मान ने अपने 13 साल के करियर में 21 फिल्मों में काम किया और इनमें से 11 फिल्में हिट रही। उनकी हिट फिल्मों के नाम विक्की डोनर, दम लगा के हशिया, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिक 15, ड्रीम गर्ल, बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल 2 हैं। उनकी सबसे कमाऊ फिल्म अंधाधुन है। 2018 में आई इस फिल्म का बजट 32 करोड़ था और इसने 456.89 करोड़ का बिजनेस किया था।
ये भी पढ़ें... सलमान खान की 8 बेस्ट एक्शन मूवी का लें OTT पर मजा, एक के 3 पार्ट बना देंगे वीकेंड मजेदार
