Mirai Day 3 Collection: तेजा सज्जा की फिल्म ने रविवार को जमकर छापे नोट, बजट निकालने से बस इतने दूर

Published : Sep 15, 2025, 08:38 AM IST
Mirai Day 3 Collection

सार

Mirai ने तीन दिन में 44.5 करोड़ रु. कमा लिए हैं और सिर्फ कुछ करोड़ में बजट रिकवर कर लेगी। सुपरहीरो थीम पर बनी इस फिल्म ने भारत के साथ विदेशों में भी शानदार परफॉर्म किया है, और 'हनुमान' से तेज गति से कमाई कर रही है।

Mirai Box Office Record: तेलुगु सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म 'मिराय' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। शुक्रवार और शनिवार के बाद फिल्म ने रविवार को भी बंपर कमाई की। तीन दिन में ही यह फिल्म बजट निकालने से महज कुछ करोड़ रुपए और दूर रह गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हफ्ते फिल्म लागत वसूल कर मुनाफे में पहुंच जाएगी। खास बात यह है कि तेजा सज्जा की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्म 'हनुमान' से भी तेज रफ़्तार से चल रही है।रविवार के कलेक्शन में भी 'मिराय' 'हनुमान' से आगे रही है।

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' की तीसरे दिन की कमाई

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने तीसरे दिन दूसरे दिन के मुकाबले लगभग 10 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। रविवार को फिल्म की कमाई करीब 16.50 करोड़ रुपए रही। जबकि शनिवार को इसने 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पहले दिन इस फिल्म की कमाई लगभग 13 करोड़ रुपए रही थी। कुल मिलाकर तीन दिन में इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन तकरीबन 44.50 करोड़ रुपए हो गया है।

इसे भी पढ़ें : अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 ही नहीं, इस शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 17 फ़िल्में

हनुमान VS मिराय कलेक्शन

दिनमिराय की कमाईहनुमान की कमाई
पेड प्रीव्यूNA4.15 करोड़ रुपए
पहला दिन13 करोड़ रुपए8.05 करोड़ रुपए
दूसरा दिन15 करोड़ रुपए12.45 करोड़ रुपए
तीसरा दिन16.50 करोड़ रुपए16 करोड़ रुपए
पहले वीकेंड की कमाई44.50 करोड़ रुपए40.65 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना हुआ 'मिराय' का कलेक्शन?

'मिराय' सिर्फ भारत ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी जमकर नोट छाप रही है। तीसरे दिन के विदेश में हुई कमाई के आंकड़े अभी आने बाक़ी है, लेकिन दो दिन में इसने 15.10 करोड़ रुपए वहां से कमा लिए थे और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 48 करोड़ रुपए पहुंच गया था। अगर इसमें सिर्फ भारत में हुई तीसरे दिन की कमाई 16.50 करोड़ ही जोड़ दी जाए तो भी तीन दिन में दुनियाभर में इसका कलेक्शन 64.5 करोड़ रुपए हो गया है, जो रविवार के ओवरसीज के आंकड़े आने के 70 करोड़ के करीब पहुंच सकता है।

बजट रिकवर करने से कितने दूर 'मिराय'?

कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी 'मिराय : सुपर योद्धा' को टी.जी विश्व प्रसाद और कीर्ति प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। भारत में फिल्म का कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपए हो गया है। इस हिसाब से देखें तो बजट रिकवर करने के लिए इस फिल्म को सिर्फ 15.50 करोड़ रुपए और कमाने होंगे। 'मिराय' में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक, मनोज कुमार मांचू, श्रिया सरन, जयराम और जगपति बाबू की भी अहम् भूमिका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?