
तेलुगु सिनेमा की तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म मिराय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म ने पहले ही दिन से अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। लो बजट की इस मूवी का परफॉर्मेंस देख सभी हक्के बक्के रह गए हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में 56.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि मूवी एकाध दिन में अपनी लागत वसूल कर लेगी। आपको बता दें कि इसका बजट 60 करोड़ है।
डायरेक्टर-राइटर कार्तिक गट्टमनेनी की तेलुगु फंतासी एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिराय 12 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। इसने दूसरे दिन 15 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 16.6 करोड़ का तगड़ा कारोबार किया। चौथे दिन यानी पहले सोमवार को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। इसने 6.4 करोड़ का कमाई की। पांचवें दिन मंगलवार को मूवी ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने अभी कर 56.57 करोड़ कमा लिए। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें... 2025 में देश की इन 10 फिल्मों ने किया वर्ल्डवाइड BO पर राज, NO.1 पर इसकी बादशाहत
तेजा सज्जा की फिल्म मिराय ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फिल्म 2025 की तेलुगु की 8वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। आपको बता दें कि मिराय ने विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। किंगडम ने 51.98 करोड़ कमाए हैं। तेलुगु फिल्म संक्रांतिकी वास्तुनाम ने 186.90 करोड़ कमाए। गेम चेंजर ने 136.92 करोड़ का कलेक्शन किया। डाकू महाराजा ने 91.11 करोड़, कुबेरा ने 90.89 करोड़, हरि हरा वीरा मल्लू ने 87 करोड़, हिट 3 ने 81 करोड़, थंडेल ने 66.06 करोड़, मिराय ने 56.57 करोड, किंगडम ने 51.98 करोड़ और मैड स्क्वायर ने 50.12 करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें... OTT पर इस वीक देखें साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में-वेब सीरीज, जानें सभी की रिलीज डेट
डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी मिराय में तेजा सज्जा वेधा नामक एक युवक की भूमिका में हैं, जिसे विभा (रितिका नायक) नाम के एक महिला के जरिए अपने असाधारण होने का पता चलता है। फिर एक लंबे समय से कही गई भविष्यवाणी सामने आती है, वेधा को सम्राट अशोक द्वारा छोड़े गए नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा के लिए शक्तिशाली अंधकारमय जादूगर महाबीर लामा उर्फ काली तलवार (मंचू मनोज) से युद्ध करना पड़ता है। महाबीर लामा को रोकने के लिए वेधा एक प्राचीन हथियार की तलाश करता है जो कभी भगवान राम के पास था, ये वहीं रहस्यमयी तलवार है जिसे मिराय के नाम से जाना जाता है।