OTT पर इस वीक देखें साउथ की 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में-वेब सीरीज, जानें सभी की रिलीज डेट

Published : Sep 16, 2025, 01:21 PM IST
south films web series ott releases this week

सार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इस वीक सस्पेंस-थ्रिलर के साथ हॉरर-कमेडी से भरी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी के डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इनमें तमिल से लेकर मलयालम फिल्में और सीरीज शामिल हैं। इनमें से कुछ मूवीज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं।

इस वीक को और ज्यादा थ्रिल और एक्साइटेड बनाने के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही हैं। इसमें कुछ सस्पेंस-थ्रिलर के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्में और सीरीज भी हैं। कुछ मूवीज को सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है तो वहीं कुछ सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं। ये सीरीज किस डेट और किस ओटीटी पर रिलीज होंगी, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है।

ओटीटी पर रिलीज होने वाली साउथ फिल्में-वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर तमिल थ्रिलर वेब सीरीज पुलिस पुलिस रिलीज होने जा रही है। इसे 19 सितंबर से देखा जा सकता है। ये एक पुलिस ड्रामा और थ्रिलर सीरीज है, जिसमें आरजे सेंथिल और नवोदित जयसीलन लीड रोल में हैं। इनके साथ शबाना शाहजहां, सुजीता धनुष और सत्या भी हैं। ये एक पुलिस अधिकारी और एक चोर की रोमांचक कहानी है। तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म इंदिरा का प्रीमियर 19 सितंबर से सनएनएक्सटी पर होने जा रहा है। इसमें वसंत रवि लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसके डायरेक्टर सबरीश नंदा हैं। ये फिल्म एक ब्लाइंड सस्पेंड पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो अपनी पत्नी की हत्या की जांच करता है ताकि अपने पिछले कामों से जुड़ी एक साजिश का पर्दाफाश कर सके। बता दें कि ये मूवी इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें... Lokah Chapter 1 Collection: ताबड़तोड़ कमाई के साथ लोका चैप्टर 1 ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कौन-कौन सी फिल्में होगी ओटीटी पर रिलीज

दर्शन और काली वेंकट की फिल्म हाउस मेट्स का प्रीमियर 19 सितंबर को जी5 पर होने जा रहा हैं। ये एक तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसे टी राजा वेल ने निर्देशित किया है। ये मूवी इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, मलयालम थ्रिलर टू मेन 19 सितंबर से मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीमिंग होगी। इसके डायरेक्टर सतीश कुमार है। इसमें इरशाद, एमए निशाद, बीनू पप्पू, लेना, सुधीर करमना, रेन्जी पणिक्कर, अनुमोल, सोहन सीनुलाल लीड रोल में हैं। सरकीत एक मलयालम फिल्म है, जिसका निर्देशन थमार केवी ने किया है। ये 26 सितंबर से मनोरमा मैक्स पर देखने मिलेगी। इसमें आसिफ अली, दीपक परम्बोल और दिव्या प्रभा लीड रोल में हैं। इसकी कहानी यूएई में रहने वाले एक मलयाली कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एडीएचडी से पीड़ित अपने बेटे की परवरिश के लिए संघर्ष करते हैं। ये मूवी इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें... करन जौहर ने अब तक डायरेक्ट की 7 फिल्में, सभी 100 करोड़ पार-4 में शाहरुख खान लीड हीरो

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mana Shankara Varaprasad Garu Box Office Day 3: 14 दिन में 2026 को मिली दूसरी 100 करोड़ी फिल्म
The Raja Saab 6 Day: धड़ाधड़ गिर रही प्रभास की फिल्म की कमाई, इतना हुआ कलेक्शन