Lokah Chapter 1 Collection: ताबड़तोड़ कमाई के साथ लोका चैप्टर 1 ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Published : Sep 16, 2025, 11:05 AM IST
lokah chapter 1 box office collection day 19

सार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मूवी ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रखा है। ये फिल्म इंडिया के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर रही है। ये है मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1, जिसकी रिलीज को 19 दिन पूरे हो गए हैं। इसने 249 करोड़ कमा लिए हैं। 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी फिल्में हैं, जो बिना हो हल्ला के रिलीज होती हैं और फिर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करती हैं। इन्हीं में एक फिल्म लोका चैप्टर 1। ये मलयालम फिल्म चुपचाप रिलीज हुई और अब हर दिन कमाई में धमाका कर रही है। मूवी की रिलीज को 19 दिन हो गए हैं और इतने दिनों में इसने ताबड़तोड़ कमाई तो की ही साथ ही कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बना डाले। बता दें कि इस मूवी के डायरेक्टर डोमिनिक अरुण हैं।

लोका चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मलयालम एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका चैप्टर 1 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था। पहले दिन मूवी ने 2.7 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 4 करोड़ की तगड़ी कमाई की। तीसरे दिन इसने लंबा हाथ मारा और 7.6 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन इसने बॉक्स ऑफिस हिलाते हुए 10.1 करोड़ का बिजनेस किया। पहले वीकेंड फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 54.7 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे वीकेंड इसकी कमाई 47 करोड़ रही। फिल्म ने अपनी रिलीज के 16वें दिन 4.05 करोड़ की कमाई की। 17वें दिन इसकी कमाई 6.65 करोड़ रही। 18वें दिन इसने 7 करोड़ कमाए। फिल्म 19वें दिन 2.65 करोड़ का कारोबार किया। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 122.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

ये भी पढ़ें... 30Cr बजट-157Cr कमाई, क्या था अमिताभ बच्चन की उस मूवी में जिसने जीता नेशनल अवॉर्ड-बने 2 रीमेक

लोका चैप्टर 1 ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इस साल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से 2 बड़ी फिल्में एल 2 एम्पुरान और थुडारम रिलीज हुई। एल 2 एम्पुरान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 105.25 करोड़ और थुडारम ने 121.2 करोड़ का कलेक्शन किया। लोका चैप्टर 1 (122.05 करोड़) ने कमाई के मामले में इन दिनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, लोका चैप्टर 1 वर्ल्डवाइड 249 करोड़ कमाकर मॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर मोहनलाल की एल2 एम्पुरान है, जिसने 265.5 करोड़ का बिजनेस किया और तीसरे नंबर पर थुडारम है, जिसने 234.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

ये भी पढ़ें... करन जौहर ने अब तक डायरेक्ट की 7 फिल्में, सभी 100 करोड़ पार-4 में शाहरुख खान लीड हीरो

लोका चैप्टर 1 के बारे में

डायरेक्टर डोमिनिक अरुण और प्रोड्यूसर दुलकिर सलमान की ये फिल्म फैंटेसी यूनिवर्स की पहली मूवी है। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री, सारथ सभा, नस्लेन और सैंडी मास्टर लीड रोल में हैं। 149 मिनट की इस मूवी का बजट 30 करोड़ है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?