Mirai 6 दिन में बजट निकाल मुनाफे में पहुंची, जानिए अब तक कितनी कमाई की?

Published : Sep 18, 2025, 10:09 AM IST
Mirai Box Office Collection

सार

Teja Sajja की फ़िल्म 'मिराय' ने रिलीज़ के 6 दिनों में 61.50 करोड़ रुपए का भारत में नेट कलेक्शन कर बजट 60 करोड़ को मात दी है। यह फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की दिशा में है और तेजा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है।

Teja Sajja Mirai Box Office Collection: तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। अभी तक इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हुए हैं। फिर भी यह बजट रिकवर कर मुनाफे में पहुंच गई है। इतना ही नहीं, अब यह 'हनुमान' के बाद तेजा सज्जा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन है। यह फिल्म ना केवल वर्ल्डवाइड, बल्कि भारत में भी तेजा की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी इस फंतासी एक्शन एडवेंचर फिल्म का निर्माण लगभग 60 करोड़ रुपए में हुआ है।

'मिराय' ने 6 दिन में कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 12 सितम्बर को रिलीज हुई 'मिराय' ने छठे दिन करीब 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 61.50 करोड़ रुपए पहुंच गया है। फिल्म के 6 दिन का डे वाइज कलेक्शन आप नीचे देख सकते हैं:-

दिनकमाई
पहला दिन (12 सितम्बर )13 करोड़ रुपए
दूसरा दिन (13 सितम्बर)15 करोड़ रुपए
तीसरा दिन (14 सितम्बर)16.6 करोड़ रुपए
चौथा दिन (15 सितम्बर)6.4 करोड़ रुपए
पांचवां दिन (16 सितम्बर)6 करोड़ रुपए
छठा दिन (17 सितम्बर)4.50 करोड़ रुपए
6 दिन की कुल कमाई61.50 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें : तेजा सज्जा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 'मिराय' ने की 'हनुमान' से दमदार ओपनिंग!

'मिराई' की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हुई?

'मिराई' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई के करीब पहुंच गई है। छठे दिन के ओवरसीज के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 95 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इसे पहले बुधवार तक यह फिल्म ओवरसीज मार्केट में 22.50 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी थी और दुनियाभर में इसकी ग्रॉस कमाई 89.50 करोड़ रुपए हो गई थी।

भारत में तेजा सज्जा की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में

फिल्मभारत में कमाई
हनुमान310 करोड़ रुपए
मिराय61.50 करोड़ रुपए (कमाई जारी है)
ओह बेबी38 करोड़ रुपए
ज़ोंबी रेडी12 करोड़ रुपए
इश्क1.17 करोड़ रुपए

'मिराय' की स्टार कास्ट

टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस की गई 'मिराय : सुपर योद्धा' में तेजा सज्जा के अलावा मांचू मनोज कुमार, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम की भी अहम् भूमिका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!