
Hombale Films' Kantara: Chapter 1: कांतारा: चैप्टर 1, होम्बले फिल्म्स की 2022 में आई ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी। अब इसके सीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म से अब हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर टोडोर लाज़ारोव जुड़ चुके हैं, इससे पहले वे 'मणिकर्णिका' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों पर भी काम कर चुके है। उन्हें कांतारा चैप्टर 1 रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर लगती है, इसके पीछे है फिल्म की कहानी, इसकी डेफ्त और ऋषभ शेट्टी के क्लियर विज़न को बड़ा कारण बताया जा रहा है।
टोडोर लाज़ारोव के मुताबिक, एक सिंपल फोन कॉल ने उन्हें इस मूवी से जोड़ दिया। वे हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे। उन्हें सीधे कुंडापुरा बुलाया गया, जहां वो पहली बार कांतारा फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर ऋषभ शेट्टी से हुई। एक्टर की सोच, आत्मा, साफ नीयत और किरदार को लेकर जुनून हॉलीवुड के डायरेक्टर को भा गई। ऋषभ ने पूरी फिल्म का विज़न और क्लाइमेक्स को बहुत डिटेल में समझाया। इसी पल टोडोर को यह एहसास हुआ कि उन्हें यह प्रोजेक्ट करना ही है। उन्होंने दो प्रोजेक्ट्स को छोड़कर कांतारा के लिए हां कह दी। ऐसा फील उन्हें 'आरआरआर' पर राजामौली के साथ काम करते वक्त भी मिला था।
ये भी पढ़ें-
Aamir khan की वजह से डिब्बा बंद हुई इस शख्स की फिल्म, आखिर क्या रह गई कमी?
लाज़ारोव को इंडियन सिनेमा से बहुत लगाव है। वे जब छोटे थे, तो अपनी मां के साथ राज कपूर की फिल्में देखते थे। इससे इंडियन फिल्मों में उनका खास कनेक्शन बना। जब उन्होंने पहली बार 'कांतारा' देखी, तब ऋषभ के किरदार और स्टोरी की डेफ्थ ने उन्हें बेहद प्रभावित किया था। उनके मुताबिक, कांतारा- चैप्टर1 में सिर्फ स्टंट्स नहीं, बल्कि स्टोरी और इसके किरदार की गहराई किसी को भी आनंदित कर सकती है। इसी वजब से उन्होंने इसके एक्शन को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी संभाली।
ये भी पढ़ें-
Akshay Kumar इस एक्ट्रेस संग अब तक नहीं कर पाए काम, क्या आप जानते हैं नाम?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।