
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जब भी कोई फिल्म आती है तो फैन्स में क्रेज देखने लायक होता है। इसी साल अगस्त में आई उनकी फिल्म कुली ने खूब हंगामा किया और धांसू कमाई भी की। वहीं, उनके चाहने वाले उनकी फिल्म जेलर के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। थलाइवा ने फैन्स के एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए जेलर 2 की अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया कि जेलर 2, जून 2026 के बाद रिलीज होगी। नेल्सन दिलीप कुमार इस फिल्म के डायरेक्टर हैं।
2023 में आई फिल्म जेलर ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म की सक्सेस के बाद इसके सीक्वल की घोषणा की गई। हाल ही में एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए रजनीकांत ने बताया कि वे केरल फिल्म जेलर 2 की शूटिंग के लिए आए हैं। वे यहां करीब 6 दिन तक शूट करेंगे। वहीं, कुछ वीक पहले शिव राजकुमार को जेलर 2 के सेट पर देखा गया, जिससे फिल्म में उनकी मौजूदगी की पुष्टि हुई थी। पहले भाग में उनका कैमियो था और दर्शकों ने इसे पसंद किया था। जेलर 2 में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, सुनील, राम्या कृष्णन, विनायकन, योगी बाबू भी लीड रोल में हैं। इन सबके अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले मिथुन-रजनीकांत फिल्म भ्रष्टाचार (1989) और भाग्य देवता (1997) में साथ नजर आए थे।
ये भी पढ़ें... बंद पड़ी अक्षय कुमार की Welcome 3 पर बड़ा अपडेट, शूटिंग और रिलीज डेट रिवील
नेल्सन की फिल्म जेलर 2023 में रिलीज हुई थी। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जिसे सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया था। 220 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 650 करोड़ का बिजनेस किया था। ये मूवी 2023 की तमिल में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी। वहीं, 2023 की इंडिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली छठी फिल्म बनी थी। मूवी को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे। वहीं, इसी साल आई रजनीकांत की फिल्म कुली ने भी जमकर धमाका किया। लोकेश कनगराज ने फिल्म को 400 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 675 करोड़ कमाए थे। इसमें नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेन्द्र, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, आमिर खान और पूजा हेगड़े थे।
ये भी पढ़ें... PM Narendra Modi की बायोपिक अनाउंस, फर्स्ट पोस्टर रिवील-ये हीरो निभाएगा लीड रोल