63 साल के साउथ सुपरस्टार ने जिम में उठाया 100 Kg वजन, देखते ही खुली रह गई सबकी आंखें

Published : Jul 26, 2023, 08:25 AM ISTUpdated : Jul 26, 2023, 10:09 AM IST
mohanlal lifts 100 kg weight at gym

सार

Mohanlal Lifts 100 kg Weight At Gym. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने जिम में वर्कआउट के दौरान 100 किलो वेट उठाया तो फैन्स उनकी उम्र पर यकीन नहीं कर पाए। बता दें कि मोहनलाल 63 साल के हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) अपनी फिजिक के लिए फेमस हैं। 63 साल की उम्र में भी वह खुद को फिट रखने के लिए रेग्युलर जिम में वर्कआउट करते हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम में 100 किलो वजन उठाते नजर आ रहे हैं। उनको ऐसा करता देख कई फैन्स की आंखें खुली रह गईं और सबके मन में सवाल उठा कि क्या वाकई मोहनलाल 63 साल के हैं। बता दें कि मोहनलाल का फिटनेस के प्रति डेडीकेशन और इस उम्र में इतनी मजबूत फिजिक बनाए रखने की उनकी क्षमता ने कई लोगों को प्रेरित किया है। एक ने पूछा- क्या ये स्टार रियल में 63 साल का है। एक बोला- इनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। एक बोला- उनका डेडीकेशन वाकई कमाल का है। एक ने कहा- ये सुपरस्टार सभी के लिए प्रेरणा की तरह है, कड़ी मेहनत करो और जीतो। एक अन्य ने लिखा - मोहनलाल का फिटनेस के प्रति समर्पण ने कई लोगों को प्रेरित किया है।

मोहनलाल की आने वाली फिल्में

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल इस समय कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्मों में से एक लूसिफेर 2: एमपुरान है। हालांकि, कहा जा रहा है कि किसी कारण से फिल्म के निर्माण में थोड़ी देरी हो रही है। वहीं, उन्होंने हाल ही में कुशल लिजो जोस पेलिसरी द्वारा निर्देशित मलाईकोट्टई वालिबन की शूटिंग पूरी की। यह प्रोजेक्ट जून में पूरा हुआ और अब पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा मोहनलाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म बैरोज भी पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है। उनके पास एक पैन इंडिया फिल्म वृषभहा भी है, जिसकी घोषणा हाल ही में एकता कपूर ने की थी। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी काम कर रही है।

मोहनलाल ने साउथ के साथ किया बॉलीवुड फिल्में में काम

कम हो लोग जानते हैं कि मोहनलाल ने साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोहनलाल ने महज 18 साल की उम्र में 1978 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन सेंसरशिप के कारण फिल्म  25 साल बाद रिलीज हुई। उनका स्क्रीन डेब्यू 1980 की रोमांस फिल्म मंजिल विरिंजा पुक्कल से हुआ था, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। मोहनलाल ने मलयालम फिल्मों के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उनकी कुछ खास फिल्मों में इरुवर (1997), हिंदी क्राइम ड्रामा कंपनी (2002) और तेलुगु फिल्म जनता गैराज (2016) आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

इन 8 फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की चली सबसे ज्यादा कैंची, 1 पर लगे 381 कट

1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए

इंडिया के 10 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स लेकिन नंबर 1 पर करन जौहर नहीं

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस