63 साल के साउथ सुपरस्टार ने जिम में उठाया 100 Kg वजन, देखते ही खुली रह गई सबकी आंखें

Mohanlal Lifts 100 kg Weight At Gym. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने जिम में वर्कआउट के दौरान 100 किलो वेट उठाया तो फैन्स उनकी उम्र पर यकीन नहीं कर पाए। बता दें कि मोहनलाल 63 साल के हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) अपनी फिजिक के लिए फेमस हैं। 63 साल की उम्र में भी वह खुद को फिट रखने के लिए रेग्युलर जिम में वर्कआउट करते हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम में 100 किलो वजन उठाते नजर आ रहे हैं। उनको ऐसा करता देख कई फैन्स की आंखें खुली रह गईं और सबके मन में सवाल उठा कि क्या वाकई मोहनलाल 63 साल के हैं। बता दें कि मोहनलाल का फिटनेस के प्रति डेडीकेशन और इस उम्र में इतनी मजबूत फिजिक बनाए रखने की उनकी क्षमता ने कई लोगों को प्रेरित किया है। एक ने पूछा- क्या ये स्टार रियल में 63 साल का है। एक बोला- इनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। एक बोला- उनका डेडीकेशन वाकई कमाल का है। एक ने कहा- ये सुपरस्टार सभी के लिए प्रेरणा की तरह है, कड़ी मेहनत करो और जीतो। एक अन्य ने लिखा - मोहनलाल का फिटनेस के प्रति समर्पण ने कई लोगों को प्रेरित किया है।

मोहनलाल की आने वाली फिल्में

Latest Videos

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल इस समय कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्मों में से एक लूसिफेर 2: एमपुरान है। हालांकि, कहा जा रहा है कि किसी कारण से फिल्म के निर्माण में थोड़ी देरी हो रही है। वहीं, उन्होंने हाल ही में कुशल लिजो जोस पेलिसरी द्वारा निर्देशित मलाईकोट्टई वालिबन की शूटिंग पूरी की। यह प्रोजेक्ट जून में पूरा हुआ और अब पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा मोहनलाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म बैरोज भी पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है। उनके पास एक पैन इंडिया फिल्म वृषभहा भी है, जिसकी घोषणा हाल ही में एकता कपूर ने की थी। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी काम कर रही है।

मोहनलाल ने साउथ के साथ किया बॉलीवुड फिल्में में काम

कम हो लोग जानते हैं कि मोहनलाल ने साउथ की फिल्मों के साथ बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोहनलाल ने महज 18 साल की उम्र में 1978 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन सेंसरशिप के कारण फिल्म  25 साल बाद रिलीज हुई। उनका स्क्रीन डेब्यू 1980 की रोमांस फिल्म मंजिल विरिंजा पुक्कल से हुआ था, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। मोहनलाल ने मलयालम फिल्मों के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उनकी कुछ खास फिल्मों में इरुवर (1997), हिंदी क्राइम ड्रामा कंपनी (2002) और तेलुगु फिल्म जनता गैराज (2016) आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

इन 8 फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की चली सबसे ज्यादा कैंची, 1 पर लगे 381 कट

1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए

इंडिया के 10 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स लेकिन नंबर 1 पर करन जौहर नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज